India News (इंडिया न्यूज),IPL 2025:कल रात (8 अप्रैल ) को एक 22 साल के खिलाड़ी के प्रदर्शन के आगे सब कुछ फिका पड़ गया। इस खिलाड़ी ने बड़े-बड़े दिग्गजों के सामने अपना लोहा मनवाया और अपने टीम को जीत दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई ये खिलाड़ी कई और नहीं बल्कि पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्य है। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में प्रियांश ने पहले ही गेंद पर छक्का लगा कर अपना मंशा साफ कर दिया था। हालाकि कि दूसरे गेंद पर उनका कैच भी छूटा लेकिन इसके बाद ये बल्लेबाज एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद रूका।
बता दें पंजाब किंग्स के इस 22 साल के ओपनर ने सिर्फ 39 गेंद में आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जड़ दिया। जीत के हीरो रहे प्रियांश आर्य ने महज 42 गेंदों पर नौ छक्कों और सात चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। उन्होंने शशांक सिंह (नाबाद 52) के साथ छठे विकेट के लिए 34 गेंदों पर 71 रनों की साझेदारी उस समय की जब टीम 83 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में थी।प्रियांश ने अश्विन की गेंद पर छक्का लगाकर सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। प्रियांश ने 13वें ओवर में पथिराना की गेंद पर लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाकर सिर्फ 39 गेंदों में आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक पूरा किया, लेकिन अगले ओवर में नूर की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर विजय शंकर को कैच दे बैठे। प्रियांश का शतक आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक था।
Priyansh Arya
दिल्ली के आक्रामक ओपनर प्रियांश आर्य को मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टूर्नामेंट में, वह दस पारियों में 608 रन बनाकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
प्रियांश ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली प्रीमियर लीग में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जहाँ उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ़ साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। प्रियांश 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दिल्ली के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे, उन्होंने सात पारियों में 31.71 की औसत और 166.91 के शानदार स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए।
प्रियांश आर्य के पिता पवन कुमार और मां राजबाला दिल्ली में पढ़ाते हैं। आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बावजूद वे अनसोल्ड रहे। तब उन्होंने कहा था, ‘मुझे चयन न होने पर बुरा लगा। इस साल भी मुझे नीलामी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा था और मेरा ध्यान सैयद मुश्ताक अली टी20 मैचों पर था। पंजाब किंग्स द्वारा चुने जाने के बाद मैं काफी खुश था, लेकिन ज्यादा जश्न नहीं मना सका क्योंकि मेरा ध्यान टूर्नामेंट पर था। मैं जल्द ही जश्न जरूर मनाऊंगा।’