India News (इंडिया न्यूज), Black Day for Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट और फैंस के लिए 8 दिसंबर 2024 का दिन किसी ‘काले दिन’ से कम नहीं था। जहां भारतीय क्रिकेट टीम को तीन अलग-अलग मैचों में शर्मानक हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि, इस दिन भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ दूसरा वनडे खेल रही थी, वहीं दूसरी तरफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा टेस्ट मैच भारतीय पुरुष टीम और ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के बीच खेला जा रहा था और एक तरफ अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा था। जिसमें सबसे पहले भारतीय पुरुष टीम, फिर भारतीय महिला टीम और अंत में भारतीय जूनियर टीम ने अपने-अपने मैच गवां दिए।
बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 से 8 दिसंबर तक एडिलेड में खेला गया। जो डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच था। वहीं इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 180 रन पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में 157 रन की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया 357 पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम 175 रन पर ऑल आउट हो गई और सिर्फ 18 रन की बढ़त ले सकी। जवाब में दूसरी पारी में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन का लक्ष्य सिर्फ 3.2 ओवर में पूरा कर लिया और एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से जीत लिया।
भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच दूसरा वनडे मैच ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए। इसके बाद भारतीय महिला टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 44.5 ओवर में 249 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया महिला टीम यह मैच 122 रन से जीतने में सफल रही। बता दें कि, भारतीय महिला टीम के खिलाफ किसी टीम का इस फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर है।
दरअसल, अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारतीय अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवर में 198 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं जवाब में भारतीय जूनियर टीम 35.2 ओवर में सिर्फ 139 रन बनाकर ढेर हो गई। जिसके चलते बांग्लादेश इस फाइनल मैच को 59 रन से जीतने में सफल रहा और अंडर-19 एशिया कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
Mohammed Siraj DSP & IPL Salary: तेलंगाना पुलिस में डीएसपी के तौर पर मोहम्मद सिराज…
आज का मतदान अस्थिर युद्धविराम समझौते के कुछ सप्ताह बाद हुआ, जिसने इजरायल और लेबनानी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Train Accident:राजस्थान के सवाई माधोपुर स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ है।आपको…
विजय हजारे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में वरुण चक्रवर्ती की धूम देखने को मिली, उन्होंने…
Benefits of Triphala: पेट की गैस गंदगी और शरीर की बढ़ती चर्बी को ऐसे नोच…