8th Elite Women’s National Boxing Championship: गत चैंपियन मिनाक्षी और अनामिका हुड्डा ने अपने खिताब बचाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए 8वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में दोनों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
मिनाक्षी और अनामिका की दमदार जीत
मिनिममवेट (45-48 किग्रा) वर्ग की मौजूदा चैंपियन मिनाक्षी (एआईपी) ने दिल्ली की संजना को तीसरे राउंड में RSC (रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट) से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, लाइट फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) चैंपियन अनामिका हुड्डा (आरएसपीबी) ने तमिलनाडु की कलैवानी एस को कड़े मुकाबले में 4:3 के विभाजित निर्णय से मात दी। अब मिनाक्षी का सामना सिक्किम की यासिका राय से होगा, जबकि अनामिका का मुकाबला हरियाणा की तमन्ना से होगा।
जयस्मिन और सोनिया लैथर की खिताबी राह
कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेता जयस्मिन लैम्बोरिया (एसएससीबी) ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब की विशाखा वार्तिया को फेदरवेट (54-57 किग्रा) सेमीफाइनल में तीसरे राउंड में RSC से हराया। अब वह खिताबी भिड़ंत में हरियाणा की प्रिया के खिलाफ उतरेंगी, जिन्होंने रेलवे की पूनम को करीबी मुकाबले में हराया।
वहीं, 60-65 किग्रा भारवर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लैथर ने महाराष्ट्र की पूनम कैथवास को 5:0 से हराकर अपनी जगह फाइनल में पक्की की। उनका सामना अब संजू (एआईपी) से होगा, जिन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया।
अन्य प्रमुख मुकाबले
66-70 किग्रा वर्ग में युवा विश्व चैंपियन सनमाचा चानू (आरएसपीबी) ने ऑल इंडिया पुलिस की इमरोज़ खान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उनका मुकाबला हरियाणा की सानेह से होगा, जिन्होंने लालिता को 5:0 से मात दी।
75-80 किग्रा भारवर्ग में, पूनम रानी (एआईपी) ने रेलवे की अनुपमा को 4:1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब वह ऑल इंडिया पुलिस की लालफाकमावी राल्ते से भिड़ेंगी।
लाइट वेल्टरवेट (60-65 किग्रा) वर्ग में पंजाब की सिमरनजीत कौर का सामना हरियाणा की नीरज फोगाट से होगा। मिडलवेट (70-75 किग्रा) डिवीजन में पंजाब की अंजलि और रेलवे की मुस्कान खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होंगी। वहीं, 80+ किग्रा वर्ग में मौजूदा चैंपियन नुपुर (आरएसपीबी) ऑल इंडिया पुलिस की किरण के खिलाफ अपने खिताब की रक्षा करेंगी।
प्रतियोगिता की मुख्य बातें
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ और उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित यह चैंपियनशिप 20 से 27 मार्च 2025 तक ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रही है। इसमें 24 राज्य इकाइयों के 188 मुक्केबाज दस भारवर्गों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड बॉक्सिंग टेक्निकल एंड कंपटीशन रूल्स के तहत आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रत्येक मुकाबला तीन तीन-मिनट के राउंड और एक मिनट के ब्रेक के साथ खेला जाता है।
इस चैंपियनशिप के रोमांचक फाइनल मुकाबले अब 27 मार्च को खेले जाएंगे, जहां भारत की शीर्ष महिला मुक्केबाजें अपने-अपने भारवर्ग में चैंपियन बनने के लिए मुकाबला करेंगी।