India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025 Mega Auction Anshul Kamboj Aaqib Khan: भारत में नए खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। क्योंकि यहां का घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों को निखरने का मौक़ा देता है। ऐसे में आज ही खत्म हुए दलीप ट्रॉफी 2024 में 2 गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है। जिन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है। जी हां हम अंशुल कंबोज और आकीब खान की बात कर रहे हैं। दोनों गेंदबाजों ने दलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। अगर हम आकीब की बात करें तो वो इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। उनकी टीम चैंपियन बन गई है। तो वहीं अंशुल इंडिया सी टीम की तरफ से खेल रहे थे। अंशुल ने इस बार इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किया है। अंशुल मुंबई इंडियन की तरफ से पिछ्ला आईपीएल खेल चुके हैं।
हम आपको बता दें कि इंडिया ए ने दिलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है। उसने इंडिया सी को 132 रनों से पराजित किया है। अंशुल इंडिया सी टीम का हिस्सा हैं। वे इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। अंशुल ने 3 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्हें पिछले ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन इस बार उन्हें मोटी रकम मिलने की संभावना जताई जा रही है। मुंबई की टीम द्वारा रिलीज करने के बाद वे मेगा ऑक्शन में होंगे और उनका हालिया फॉर्म उन्हें मोटी रकम दिला सकता है।
किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं जगन मोहन रेड्डी, तिरुपति लड्डू विवाद के बाद आखिर क्यों उठ रहे ये सवाल?
हम आपको बता देना चाहते हैं कि आकीब खान इंडिया ए की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 के 2 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। आकीब अभी तक आईपीएल डेब्यू नहीं कर पाए हैं। लेकिन इस बार दलीप ट्रॉफी में उनके बेहतर प्रदर्शन को देखकर उसे मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आकीब तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने इस बार अपनी रफ्तार से खुद को साबित कर दिया है। आकीब फर्स्ट क्लास में 37 विकेट ले चुके हैं। वहीं लिस्ट ए में 14 विकेट हासिल किए हैं। वे घरेलू टी20 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं।
प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाएगा ओपन एयर थिएटर India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार पर्यटन…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…