India News (इंडिया न्यूज), Ab De Villiers comeback from retirement: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच अप्रैल 2018 में खेला था। वहीं आखिरी प्रोफेशनल मैच आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले डिविलियर्स ने बड़ा ऐलान किया है। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की बात कहकर सभी फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया।
कब होगी डिविलियर्स की डिविलियर्स वापसी?
एबी डिविलियर्स ने हाल ही में रनिंग बिटवीन द विकेट पॉडकास्ट पर अपनी वापसी के संकेत दिए। इस दौरान उन्होंने दोबारा क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई। हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि वह मैदान पर कब वापसी करेंगे। डिविलियर्स ने कहा कि ‘मैं जल्द ही क्रिकेट खेल सकता हूं। हालांकि अभी कुछ तय नहीं है।’ इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया कि अब वह इंटरनेशनल या कोई प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। यानी वह साउथ अफ्रीका या आईपीएल में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं आरसीबी या साउथ अफ्रीका दौरे या किसी गंभीर खेल की बात नहीं कर रहा हूं। मैं ऐसी जगह खेलना चाहता हूं, जहां मैं आनंद ले सकूं।’
डिविलियर्स ने यह फैसला क्यों लिया?
डिविलियर्स के दोबारा क्रिकेट खेलने के पीछे सबसे बड़ी वजह उनके बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों के दबाव में ऐसा सोच रहे हैं। डिविलियर्स ने खुलासा किया कि वह जल्द ही नेट्स पर जाकर अभ्यास करेंगे और देखेंगे कि वह खेलने के लिए फिट हैं या नहीं। उनके मुताबिक, उनकी एक आंख की रोशनी धुंधली है लेकिन दूसरी आंख बिल्कुल ठीक है। अगर वह बॉलिंग मशीन के सामने ठीक से खेल पाते हैं, तो भविष्य के बारे में फैसला करेंगे। वह चाहते हैं कि उनके बच्चे और पूरा परिवार उन्हें खेलते हुए देखे और इस खेल का आनंद ले सके।
Pakistan Breaking: सिंधु जल संधि पर PAK को झटका, World Bank ने भारत का किया समर्थन | India News
डिविलियर्स का करियर
डिविलियर्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 114 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाए। 228 वनडे मैचों में वह 53.50 की औसत से 9577 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 26.12 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 1672 रन बनाए। आईपीएल की बात करें तो डिविलियर्स ने इस टूर्नामेंट के 184 मैचों में 39.71 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए। डिविलियर्स आईपीएल के शुरुआती 3 सीजन में दिल्ली की टीम के लिए खेले, जिसके बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चले गए और अंत तक इसी से जुड़े रहे।
महाकुंभ में संपन्न हुई यूपी कैबिनेट की बैठक, इस अंदाज में नजर आए CM Yogi