India News (इंडिया न्यूज़), AB de Villiers supports Virat Kohli’s batting at number four: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स एशिया कप में विराट कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। डिविलियर्स का कहना है कि कोहली इस पोजीशन पर टीम को ज्यादा अच्छे से संभाल सकते हैं मगर वह इस रोल के लिए तैयार हैं या नहीं, इसके बारे में उन्हें नहीं पता। एबी डिविलियर्स ने कहा ‘हम लोग अब भी बात कर रहे हैं कि इंडिया के लिए नंबर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा? मैंने कुछ अफवाहें सुनी कि इस नंबर पर विराट बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं इसका सबसे बड़ा समर्थक रहूंगा। मुझे लगता है कि नंबर चार के लिए वह सबसे परफेक्ट हैं।
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अधिकतर समय नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है और इस पोजीशन पर उन्हें आपार सफलता प्राप्त हुई है मगर ऐसा नहीं है कि किंग कोहली का रिकॉर्ड नंबर चार पर खराब है। विराट ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 42 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 55.21 की औसत के साथ 1767 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात सेंचुरी बनाई है। 2011 वर्ल्ड कप में भी विराट ने नंबर चार पर ही बल्लेबाजी की थी जहां उन्होंने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 83 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी, वही फाइनल में 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। हालांकि, आखिरी बार इस नंबर पर खेले हुए उन्हें तीन साल से ज्यादा हो गया है। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में इस पोजीशन पर बल्लेबाजी की थी। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टॉप थ्री पोजिशन से कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा। नंबर चार और पाँच में विपक्षी टीम को देखते हुए बदलाव किया जा सकता है। इस नंबर पर श्रेयस अय्यर सबसे बड़े दावेदार हैं, जिन्होंने नंबर चार पर 20 मैचों में बल्लेबाजी की है और 47.35 के औसत से 805 रन बनाए है जिसमे पाँच फिफ्टी और दो शतक शामिल है।
नंबर चार पर आखिर कौन करेगा बल्लेबाजी ये समस्या लगातार भारतीय टीम के सामने बनी है श्रेयस अय्यर के आने ये समस्या का समाधान मिला है लेकिन इस पोजिशन पर कई खिलाड़ियों को उतारा गया लेकिन कोई अपनी छाप नहीं छोड़ सका। हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, के. एल. राहुल जैसे बल्लेबाज इस स्थान पर फेल हो चुके हैं। एशिया कप में तो श्रेयस अय्यर ही हमे बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे लेकिन अगर वहां वह रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो भारतीय टीम के लिए परेशानी होगी कि कौन से बल्लेबाज को नंबर चार पर उतारा जाए। ऐसी स्थिति में विराट कोहली बेहतर विकल्प हो सकते हैं। वैसे भी रवि शास्त्री विराट को इसी पोज़ीशन पर खिलाने के हिमायती रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…