बास्केटबॉल के दीवानों के लिए खुशखबरी! अडानी स्पोर्ट्सलाइन एक बार फिर 3×3 हूपर्स लीग का आयोजन कर रहा है। टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 25 और 26 जनवरी को रिवरफ्रंट स्पोर्ट्स पार्क, पालडी में खेला जाएगा। इसमें अंडर-12, अंडर-15, अंडर-19, अंडर-23, महिला, पुरुष और मिश्रित वर्गों में टीमें हिस्सा लेंगी।
इस रोमांचक टूर्नामेंट में हर टीम में चार खिलाड़ी होंगे। टीमों को कम से कम तीन लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा। मैच 10 मिनट तक या 21 अंक पूरे होने तक खेला जाएगा। नॉकआउट चरण में सीधी भिड़ंत होगी।
खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की कोशिश
अडानी स्पोर्ट्सलाइन के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, संजय अडेसरा ने कहा,
“हमें खुशी है कि हम दूसरी बार 3×3 हूपर्स लीग का आयोजन कर रहे हैं। इसका मकसद सिर्फ अहमदाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बास्केटबॉल प्रतिभाओं को मौका देना है। पिछले साल इस टूर्नामेंट ने बड़ी सफलता हासिल की थी, और हमें उम्मीद है कि इस बार भी उतना ही शानदार होगा।”
पहले संस्करण में 100 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया था। 400 खिलाड़ी और 600 दर्शक इस रोमांचक खेल के गवाह बने थे।
3×3 बास्केटबॉल – तेज और मजेदार फॉर्मेट
3×3 बास्केटबॉल एक तेज गति वाला खेल है। यह आधे कोर्ट और एक ही बास्केट पर खेला जाता है, जिससे खेल तेज और रोमांचक बन जाता है। इस फॉर्मेट को 2020 टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया गया था और अब भारत में भी इसका क्रेज बढ़ रहा है।
ग्रासरूट स्तर पर खेल को बढ़ावा
अडानी स्पोर्ट्सलाइन, जो अडानी ग्रुप का हिस्सा है, 2019 से ही खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में जुटा है। कंपनी का उद्देश्य भारत में खेलों के विकास और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।
बास्केटबॉल का शानदार मौका
अगर आप बास्केटबॉल के रोमांचक मैच देखना चाहते हैं, तो 25 और 26 जनवरी को रिवरफ्रंट स्पोर्ट्स पार्क, अहमदाबाद का रुख करें। यहां 3×3 हूपर्स लीग में शानदार एक्शन और युवा खिलाड़ियों का हुनर देखने को मिलेगा।