India News (इंडिया न्यूज), Afghanistan vs South Africa: अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया है। यूएई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में कल खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 177 रनों से हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान ने इस मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाए। अपनी आकर्षक पारी में गुरबाज ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा रहमत शाह ने भी अर्धशतक जड़ा उन्होंने 66 गेंदों में 50 रन बनाए, रहमत ने अपनी पारी में सिर्फ 2 चौके लगाए, वही ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने नाबाद रहते हुए 86 रन बनाए। उमरजई ने सिर्फ 50 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 6 छक्के लगाए।
311 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी रही और ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े लेकिन इसके बाद अफ्रीकी टीम ऐसे लड़खड़ाई की फिर संभल नहीं पाई और दक्षिण अफ्रीका 134 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा पाया। अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 38 रन कप्तान टेम्बा बावुमा ने बनाए वही टोनी डी जोर्जी 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे, रीज हेंड्रिक्स 17 रन ही बना सके, एडिन मार्करम भी 21 रनों का ही योगदान दे सके। इस तरह पूरी टीम 34.2 ओवरों में ऑल आउट हो गई। आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को पहली बार मात दी है।
BSF Bus Accident: बस हादसे में धौलपुर का जवान शहीद, 9 दिन पहले ही काम पर लौटा था BSF का जवान
अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और नांगेलिया खरोटे ने कहर बरपाया गेंदबाजी की। राशिद 9 ओवरों में महज 19 रन देकर अफ्रीका के 5 खिलाड़ियो को आउट किया। राशिद ने एक मेडन ओवर भी फेंका। वही खरोटे ने 6.2 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट लिए, अजमतुल्लाह को भी एक सफलता हाथ लगी। इससे पहले अफगानिस्तान ने शारजाह स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात दी थी। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि अफगानिस्तान अबतक क्रिकेट इतिहास की लगभग सभी बड़ी टीमों को हरा चुकी है। लेकिन अफगानी टीम अभी तक भारतीय टीम को नही हरा पाई है।
बड़ी आसानी से लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थे दो युवक, पुलिस ने पूछा तरीका, उड़े होश
India News (इंडिया न्यूज) Shaurya Samman 2025: इंडिया न्यूज द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम, देश…
India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Jaiswal: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैनमें स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान के सुमेरपुर 6 जनवरी जोधपुर संभाग के सबसे बड़े…
Damage Liver: जब लिवर खराब होने लगता है तो शरीर में कई तरह की परेशानियां…
India News (इंडिया न्यूज़),Shaurya Samman 2025: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में सोमवार (6 जनवरी, 2025) यानी…