होम / AFI fires javelin throw coach Uwe Han: एएफआइ ने भाला फेंक कोच उवे हान को हटाया

AFI fires javelin throw coach Uwe Han: एएफआइ ने भाला फेंक कोच उवे हान को हटाया

India News Editor • LAST UPDATED : September 14, 2021, 9:52 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
राष्ट्रीय भाला फेंक कोच उवे हान को एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया यानी एएफआइ (AFI fires javelin throw coach Uwe Han) ने हटा दिया है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने सोमवार को घोषणा की कि उसने भाला फेंक के राष्ट्रीय कोच उवे हान से नाता तोड़ दिया है क्योंकि संघ उनके प्रदर्शन से खुश नहीं था और वह जल्द ही दो नए विदेशी कोच नियुक्त करेगा। पूर्व विश्व रिकार्डधारक 59 वर्षीय जर्मन हान का करार टोक्यो ओलिंपिक तक ही था। एएफआइ अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला ने कहा, ‘हम दो नए कोच की नियुक्ति करने जा रहे हैं तथा हम उवे हान को बदल रहे हैं क्योंकि हम उनके प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। हम तूर (गोला फेंक के एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर) के लिए भी विदेशी कोच देख रहे हैं।’ हान को ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले दो अन्य एथलीटों शिवपाल सिंह और अन्नू रानी जैसे खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए नवंबर 2017 में एक साल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। चोपड़ा राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल 2018 में उनकी निगरानी में खेले लेकिन इसके बाद जर्मनी के ही क्लास बाटोर्नीज यह भूमिका निभाने लगे थे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने टोक्यो ओलिंपिक में लंबी कूद के खिलाड़ी एस श्रीशंकर के खराब प्रदर्शन के बाद उनके कोच एस. मुरली को बर्खास्त कर दिया है जो उनके पिता भी हैं। सुमारीवाला ने कहा, ‘हम उनके कोचिंग कार्यक्रम से खुश नहीं हैं, पहली कार्रवाई की जा चुकी है और हमने श्रीशंकर का कोच बदल दिया है।’

Must Read:- आईएसएल 2021-22 के 8वें सीजन के 11 राउंड का शेड्यूल जारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT