IND vs ZIM 3rd ODI :
तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने जिम्बाब्वे को उसी के घर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। बता दें भारतीय टीम ने रोमांचक तरीके से से आखिरी ओवर में 13 रनों से जीत दर्ज की। लेकिन जीत के बाद भारत के इन धुरंधरों ने जिस तरीके से इस जीत को सेलिब्रे़ट किया वो मैच से कहीं ज्यादा दिलचस्प था। दरअसल टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में फिल्मी गाने काला चश्मा पर जमकर डांस किया और जमकर मस्ती भी की जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम के द्वारा तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडीया जश्न के रंग में दिखी। बता दें तीसरे मैच और पूरी सीरीज के हीरो ओपनर शुभमन गिल रहे हैं। उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज भी चुना गया है। सीरीज को क्लीन स्वीप से जीतने के बाद टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने फिल्मी गाने ‘काला चश्मा’ पर जमकर ठुमके लगाए। इसका वीडियो सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान रहे शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसे फैंस के द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
This Video Made My Day 😍😂🤣🔥😁🇮🇳❤️ #INDvsZIM pic.twitter.com/Rq5RJhjouR
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) August 22, 2022
बता दें कि कैमरा ऑन होते ही कप्तान केएल राहुल और धवन अपने हाथों की शटर को कैमरे के ऊपर से हटाते हैं और पीछे का सीन दिखने लगता है। बैकग्राउंड में काला चश्मा गाना बजता सुनाई देता है। इसके बाद गाने पर सभी खिलाड़ी डांस करने लगते हैं। इसी बीच ईशान किशन ने जबरदस्त डांस स्टेप्स दिखाए। उनका साथ टीम ने भी दिया। गाने के आखिर में शुभमन गिल भी शानदार स्टेप्स करते दिखाई दिए। बीच में धवन ने भी शानदार डांस किया। इस जश्न में आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ बाकी प्लेयर्स भी नजर आते हैं। जबकि कप्तान राहुल शटर हटाने के बाद साइड में हो जाते हैं। वह कैमरे में दिखाई नहीं देते।
#INDvsZIM #ZIMvsIND
Made my day 🕺🕺🤣❤️ pic.twitter.com/Zx3QPLcYZz— Tweetera🐦 (@DoctorrSays) August 22, 2022
Congratulations #TeamIndia @ShubmanGill & @SRazaB24 you guys were outstanding today#INDvsZIM pic.twitter.com/ynb2uMroJh
— Munaf Patel (@munafpa99881129) August 22, 2022
Captain K L Rahul handed the trophy to youngsters Shahbaz Ahmed🏆 #KLRahul #BCCI #Cricket #indvszim @RCBTweets pic.twitter.com/ZqEDBC7UiV
— Shahbaz Ahmed (@shahbazrcb_a77) August 23, 2022
The Indian Cricket Team celebrating their series win the #KalaChashma way! 🤣💘💃🕺#KatrinaKaif #INDvsZIM pic.twitter.com/bHqQDUGFSJ
— Nush (@tanyeahok) August 22, 2022
Captain #KLRahul 👑 #INDvsZIM pic.twitter.com/tJCe0tyzCK
— Bala Ganesh (@balugoud01) August 22, 2022
ये भी पढ़े- एशिया कप 2022 के लिए 5 टीमों ने किया अपनी-अपनी स्कवॉड का ऐलान, जानिये किस टीम में किस खिलाड़ी को मिला है मौका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.