इंडिया न्यूज़,दिल्ली(India vs New Zealand ): इंदौर में करीब 6 साल बाद 24 जनवरी मंगलवार यानी आज भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला होल्कर क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा।2017 के बाद आज टीम इंडिया इस स्टेडियम में खेलने उतरेगी, साथ ही बता दें आज तक भारतीय टीम कभी भी होलकर स्टेडियम में वनडे मैच नहीं हारी है। वहीं न्यूजीलैंड को इंदौर में कभी भी जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में भारत की नजर इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने पर होगी। भारत अगर इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वह इस सीरीज में न्यूजीलैंड का सफाया कर देगी। टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में 12 रन और दूसरा मैच रायपुर में आठ विकेट से जीती थी।
आज इंदौर में इंदौरी ही सुनाएगा फैसला
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले वनडे मैच के लिए बीसीसीआई ने मैदानी अंपायर के लिए इंदौर के नितिन मेनन को नियुक्त किया है।अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में 40 साल में पहली बार इंदौर में कोई इंदौरी अंपायर मैदान पर फैसला सुनाएगा साथ ही बता दें, इंदौर में पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच एक दिसंबर 1983 को नेहरू स्टेडियम में हुआ था।
Also Read: अस्पताल में भर्ती शीजान की बहन, परेशान मां ने किया सवाल- ‘हमारा गुनाह क्या है?