India News (इंडिया न्यूज),Usman Qadir Retirement: फैंस अभी बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि अब उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक ने अचानक अपने ही देश की क्रिकेट से नाता तोड़ लिया है। हम बात कर रहे हैं अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर की, जिन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेलेंगे। वह पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लेंगे। यहां दिलचस्प बात यह है कि उस्मान कादिर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की बात कहीं नहीं लिखी है। उन्होंने बस पाकिस्तानी क्रिकेट से अपना नाता तोड़ लिया है।
उस्मान कादिर ने पाकिस्तान के लिए 25 टी20 और एक वनडे मैच खेला है। उस्मान ने 25 टी20 मैचों में 31 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.95 रन प्रति ओवर रहा है। वहीं, वनडे में उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। उस्मान कादिर 3 साल से ज्यादा समय तक वनडे टीम से बाहर रहे। पिछले एक साल से उन्हें टी20 में मौका नहीं मिला, संभव है कि इसी वजह से उस्मान ने यह फैसला लिया हो। उस्मान कादिर हाल ही में हुए चैंपियंस कप में भी खेले थे जिसमें उन्होंने दो मैचों में चार विकेट लिए थे। (खबर अपडेट की जा रही है)
उस्मान कादिर के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि एशियाई खेलों में पाकिस्तान के लिए कांस्य पदक जीतना था। उन्होंने 2010 में आयोजित एशियाई खेलों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया था। इसके बाद उस्मान कादिर ऑस्ट्रेलिया चले गए जहां उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड क्रिकेट क्लब के लिए काफी क्रिकेट खेला। सितंबर 2018 में उन्होंने बिग बैश में पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ अनुबंध किया। उन्होंने 26 सितंबर 2018 को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए भी पदार्पण किया और इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई। हालांकि इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चुन लिया। उन्हें बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टीम में चुना गया। इसके बाद उस्मान कादिर पाकिस्तान के लिए खेलने लगे। उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा लेकिन पिछले एक साल से वह टीम में नहीं चुने जा सके और आखिरकार उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट से नाता तोड़ लिया।
मैच के बीच में अचानक बिगड़ी भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी की तबीयत, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती
India News(इंडिया न्यूज), lakhimpur kheri tiger attack: उत्तर प्रदेश में भेडिया के बाद अब बाध…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),MP Sudama Prasad: आरा से भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने रेलवे…
रशियन लड़कियों की इस एक चीज के दिवाने हैं भारत के लड़के, देश की इन…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: मधेपुरा में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया में गुरुवार दोपहर…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के ग्लालियर से हैरान करने वाली घटना सामने…
Trending News: अमेरिका की एक पूर्व शिक्षिका आफ्टर स्कूल कार्यक्रम के बहाने बच्चों के साथ…