India News (इंडिया न्यूज),Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल ब्रेक पर हैं। कोई अपने फैमली के साथ टाइम एक्सपेंड रहा है तो कोई अपने पंसदीदा खेल और खिलड़ियों के बीच समय बीत रहा है। एक तरफ शुक्रवार यानी 12 जुलाई को मुंबई में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी रिलांयस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अंनत अंबानी के शादी में शिरकत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी लंदन से कप्तान रोहित शर्मा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।
विंबलडन में टेनिस मैच देखने गए है रोहित
बता दें कि लंदन में ग्रास कोर्ट पर विंबलडन में टेनिस में पुरुष एकल सेमीफाइनल में कार्लोस अलकरेज और डेनियल मेदवेदेव के बीच जंग चल रही है। इस मैच को देखने के लिए कई दिग्गज ग्रास कोर्ट में पहुंचे हैं। वहीं इन्हीं दिग्गजों में से एक रोहित शर्मा भी हैं। विंबलडन के आधिकारिक अकाउंट से रोहित शर्मा की फोटो शेयर की गई है, जिसमें लिखा है, ‘वेलकम टू विंबलडन रोहित शर्मा’। कप्तान रोहित शर्मा की ये तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वारल हो गई। सामने आई फोटो में हिटमैन एकदम जैंटलमैन की तरह लग रहे हैं। लोग इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने BCCI से की कोचिंग स्टाफ में बदलाव की मांग! मिला ये जवाब
रोहित ने टी20 से लिया संन्यास
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है। विश्व कप जीतने के बाद रोहित ने टी20 से संन्यास ले लिया है। वह वनडे और टेस्ट मैच खेलना जारी रखेंगे। भारत को 26 जूलाई से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। जिसमें रोहित खेलेंगे या नहीं इस पर अभी कुछ साफ नहीं किया गया है।