India News(इंडिया न्यूज),Yuvraj Singh: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने अभिनेता विक्की कौशल के गाने ‘तौबा तौबा’ के वायरल स्टेप को करने का एक प्रयास किया। आगामी फिल्म बैड न्यूज के इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है क्योंकि विक्की कौशल ने अपने शानदार स्टेप्स से अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।
जब से यह गाना रिलीज हुआ है तब से यह सोशल मीडिया पर लोग इस गाने के हुक स्टेप को करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे विक्की ने काफी आसानी से कर दिखाया है पूर्व क्रिकेटर युवराज, हरभजन और रैना भी वायरल ट्रेंड में शामिल हो गए और वायरल स्टेप को मजेदार तरिके से करने की कोशिस किए है।
MS Dhoni: शादी के बाद धोनी ने अनंत अंबानी को दी ये खास टिप्स, शेयर की ये स्पेशल तस्वीर
सोशल मीडिया पर किया शेयर
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए वीडियो में तीनों खिलाड़ियों को गाने की धुन पर लंगड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीनों एक-एक करके गेट से लंगड़ाते हुए कमरे में प्रवेश करते हैं, जो वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स 2024 (WCL 2024) खेलने के बाद उनके शरीर में होने वाले दर्द को दर्शाता है। हरभजन ने कैप्शन में लिखा, “15 दिन में शरीर की तौबा तौबा हो गई लीजेंड क्रिकेट। शरीर का हर हिस्सा दुख रहा है। हमारे भाइयों विक्की कौशल और करण औजला को सीधी टक्कर, हमारा तौबा तौबा डांस का वर्जन, क्या गाना है।”
भारत के चैंपियंस ने WCL 2024 जीता
युवराज की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर पहली WCL ट्रॉफी जीती थी। इस मैच में युवराज, हरभजन और रैना भारत चैंपियंस टीम का हिस्सा थे।