खेल

रोहित शर्मा के बाद ये दो खिलाड़ी होंगे कप्तानी के दावेदार

श्रेय आर्य: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास कप्तानी करने के लिए अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है। रोहित अभी 35 के हो चुके है और आने वाले वक्त के लिए उनके बाद बीसीसीआई नए खिलाड़ियों पर दांव लगाने लगी है।

इसी का नतीजा है कि हाल ही के वक्त में तमाम नए नाम भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर दावेदारी पेश करते नज़र आये हैं। जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत यह वह नाम है जो मौजूदा वक्त में टीम के साथ कप्तान और उपकप्तान के तौर पर जुड़े हुए हैं।

लेकिन इनके अलावा भी भारतीय क्रिकेट टीम के पास 2 ऐसे धाकड़ क्रिकेटर्स हैं। जो रोहित शर्मा से टेस्ट, वनडे और टी20 की कप्तानी छीन सकते हैं। फिलहाल के लिए तो इस लिस्ट में बल्लेबाज़ ही शामिल हैं लेकिन आने वाले वक्त में बुमराह का प्रदर्शन भी मायने रखेगा।

यह दोनों ही बल्लेबाज बेहद तूफानी बल्लेबाजी में माहिर हैं। रोहित शर्मा फिलहाल 35 साल के हैं और उनके बाद 2 ऐसे खतरनाक क्रिकेटर्स हैं। जो रोहित शर्मा से भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट, वनडे और टी-20 की कप्तानी ले सकते हैं। तो जरा आइए एक नजर डालते हैं उन 2 खिलाड़ियों पर:

1. केएल राहुल

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है के एल राहुल का, रोहित शर्मा के बाद भारत को एक नया कप्तान बनाना है तो केएल राहुल अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। उन्होंने लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वो आईपीएल के साथ-साथ 50 ओवर क्रिकेट में भी इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन कर रहे हैं।

अगला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, जिसे कोविड महामारी के कारण साल 2020 में स्थगित कर दिया गया था। भारत 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। ऐसे में केएल राहुल के पास शानदार प्रदर्शन कर भारत का अगला कप्तान बनने का मौका होगा।

हालांकि यहां पर एक बात तो तय है कि आने वाले टी-20 वर्ल्डकप और 2023 के वनडे वर्ल्डकप में टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में ही उतरने वाली है। केएल राहुल शानदार विकेटकीपर और गजब के बल्लेबाज हैं। इसीलिए वह उनके बाद एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

2. हार्दिक पांड्या

हमारी लिस्ट में अगला नाम है हार्दिक पांड्या का। पंड्या हर मायने में टीम इंडिया के अगले कप्तान बनने का दमखम रखते हैं। पिछले कुछ महीनों में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि उनकी चोट से वापसी के बाद टीम में जगह एक बार फिर से पक्की हो चुकी है।

IPL की कप्तानी में उन्होंने दिखा दिया था कि उनके पास एक बेहतरीन दिमाग है। हार्दिक पांड्या में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं। आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस साल गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी भी जितवाई थी। साथ ही साथ वह खुद भी रोहित की कप्तानी में लंबे समय से खेलते आ रहे हैं।

यही वजह है कि रोहित के बाद वह टीम के अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं। अब देखना यही होगा कि आने वाले वक्त में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कबतक एक कप्तान के तौर पर टीम को अपनी सेवाएं देते हैं और साथ ही साथ उनके बाद वह कौन सा खिलाड़ी होगा जिसे टीम की कमान सौंपी जाएगी।

ये भी पढ़ें : एजबेस्टन टेस्ट में भारत को करिश्मे की उम्मीद, इंग्लैंड की टीम इस समय ड्राइविंग सीट पर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Naveen Sharma

Sub-Editor @indianews

Recent Posts

सड़ कर गलने लगी है किडनी, ज्यादा पानी पीना पड़ रहा है भारी, जड़ से करना चाहते हैं खत्म तो आज हीं शुरू कर दें उपाय!

Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…

30 minutes ago

पाकिस्तान में हुआ बड़ा खेला, देश के पूर्व प्रधानमंत्री के आगे झुकी शहबाज सरकार, जाने क्या है पूरा मामला?

बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…

42 minutes ago

Bihar News: गर्भवती पत्नी से मिलने आ रहे पुलिसकर्मी की रोड हादसे में मौत, पीछे से अज्ञात वाहन ने मारी थी ठोकर

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…

2 hours ago

Pilibhit Encounter: UP के पीलीभीत में एनकाउंटर, पुलिस चौकी पर किया था हमला

India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…

3 hours ago