India News (इंडिया न्यूज), champions trophy 2025: T20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जितने के ख्वाब देख रही है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अयोजन भारत के दुश्मन मुल्क पाकिस्तान में होने जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरे पर जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा हैं। खबरों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईसीसी से इस को लेकर बात करने वाली है। आपको बता दे की भारत समेत अफगानिस्तानी टीम भी पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलने जाएगी।

  • आखिर क्यों अफगानिस्तानी टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान?
  • इस वजह से वजमा ने की है यह डिमांड
  • अगर पाकिस्तान नहीं तो कहा होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अयोजन

कपिल शर्मा शो की Chinki-Minki ने 25 साल की उम्र में खरीदा सपनों का आशियाना, रखा ये नाम 

आखिर क्यों अफगानिस्तानी टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान?

दरअसल, अफगानिस्तान की एक मशहूर अदाकारा वजमा अय्यूबी ने अपने सोशल मिडिया हैंडल x पर यह दावा किया है की पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाड़ीयों के लिए सुरक्षित नहीं है। अय्यूबी ने खिलाड़ीयो के लिए चिंता जताते हुए आईसीसी से डिमांड की है कि अफगानिस्तान टीम के सारे मैच पाकिस्तान के बाहर होने चहिए।

इस वजह से वजमा ने की है यह डिमांड

वजमा ने आईसीसी से ऐसा करने के इसलिए कहा है क्योकिं पाकिस्तान के एक मशहूर कवि गिलामन वजीर की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। 7 जुलाई को गिलामन वजीर एक सभा को संबोधित कर रहे थे और तभी गुस्से में आग बबुला भीड़ ने उनपर हमला कर दिया। गिलामन पर चाकु से भी हमला किया गया था और अगले दिन उन्होनें अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इसी मुद्दे को सामने रखते हुए वजमा ने अपने देश के खिलाड़ीयो की सुरक्षा के लिए आईसीसी से यह मांग की है।

मनोरंजन गरबा नाइट से Anant-Radhika की तस्वीरें आई सामने, नई दुल्हन के आए फीकी पड़ी हिरोइने

अगर पाकिस्तान नहीं तो कहा होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अयोजन

अब सवाल यह उठता है की अगर चैंपियंस ट्रॉफी का अयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा तो फिर कहां पर होगा, तो आपको बता दे की शायद भारत और अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई या श्रीलंका में से किसी एक देश में जाकर खेल सकते है और बाकी सारी टीम अपने मैच पाकिस्तान में ही खेलेंगे।

कैंसर ने ली एक और जान, 51 साल की उम्र में Kannada एक्ट्रेस Aparna Vastarey का हुआ निधन