IND vs AUS 2nd T20:

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों के सीरीज के दूसर मुकाबले में रोमांचक मैच देखने को मिला इस मैच को इंडिया ने 6 विकेट से जीत कर सीरीज में शानदार वापसी की। वर्षा बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आठ ओवर में पांच विकेट पर 90 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने 7.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत, दोनों को ही मौका दिया गया था। बता दें इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऐेसे मे सीरीज में बने रहने के लिए इंडिया को दूसरा मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था। खास बात ये है कि जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा औऱ दिनेश कार्तिक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे फैंस खूब प्यार दे रहे हैं।

ये है पूरा मामला

दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की एक तस्वीर हाल में काफी वायरल हुई थी जिसमें वह विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़े नजर आ रहे थे। हालांकि यह एक मजाकिया तौर पर किया गया काम था लेकिन फोटो काफी यूजर्स ने अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर की। अब रोहित ने इसी धुरंधर बल्लेबाज को गले से लगा लिया।दिनेश कार्तिक ने इस मुकाबले में विजयी चौका जड़ा। उन्होंने डैनियल सैम्स के पारी के 8वें (मैच के मुताबिक आखिरी) ओवर की पहली गेंद पर लाजवाब छक्का जड़ा। फिर अगली ही गेंद को डीप मिड-विकेट में खेलते हुए विजयी चौका लगा दिया। जैसे ही दिनेश कार्तिक ने विजयी चौका जड़ा, दूसरे छोर पर मौजूद कप्तान रोहित शर्मा दौड़ते हुए गए और उन्हें गले से लगा लिया। इस वीडियो को बीसीसीआई ने भी शेयर किया है।

 

पिछले मैच में वायरल हुआ था ये वीडियो

बता दे रोहित शर्मा का एक वीडियो पिछले मैच के दौरान काफी वायरल हुआ था। वीडियो में रोहित शर्मा विकेटकीपर और सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का गला पकड़ते हुए नजर आए थे। हालांकि यह फनी वीडियो भी लग रहा था लेकिन इसे कई यूजर्स ने अलग-अलग कैप्शन से शेयर किया था।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर में इस मुकाबले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 46 रन बनाए और जीत दिलाकर नाबाद लौटे। रोहित ने 20 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के जड़े। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्पिनर अक्षर पटेल ने दो विकेट अपने नाम किए।

 

 

ये भी पढ़ें – India vs Australia: मैदान पर दिनेश कार्तिक पर गुस्सा उतारते दिखे रोहित शर्मा, वीडियो हो रहा वायरल