India News(इंडिया न्यूज), Rohit Sharma: अपनी कप्तानी में भारत को 17 साल बाद टी20 विश्व कप जिताने वाले रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल ली है। रोहित ने ‘X’ पर वह तस्वीर शेयर की है, जब उन्होंने विश्व कप जीतने के बाद केंसिंग्टन ओवल मैदान पर तिरंगा लगाया था। यह ऐसी तस्वीर है, जिसे देखकर किसी भी व्यक्ति में देशभक्ति की भावना आ जाएगी। लेकिन नई प्रोफाइल पिक्चर लगाने की वजह से रोहित शर्मा के ‘X’ अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है।
दरअसल, ‘X’ को साल 2022 में दुबारा से लॉन्च किया गया। जिसमें नई नीति बनाई गई कि उपभोक्ता अपना नाम, प्रोफाइल फोटो और कई अन्य चीजें बदल सकेंगे, लेकिन ऐसा करने पर उनका ब्लू टिक अस्थायी रूप से हटा दिया जाएगा। अकाउंट को दोबारा रिव्यू करने के बाद उस अकाउंट का ब्लू टिक वापस कर दिया जाएगा। इसी वजह है कि फिलहाल रोहित शर्मा के ‘X’ हैंडल पर से ब्लू टिक नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, जिसकी वजह से रोहित मैदान पर काफी भावुक हो नजर आ रहे थे।
भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने मैच के बाद दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। उनके साथ ही विराट कोहली ने भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके अगले ही दिन रवींद्र जडेजा ने भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब सवाल ये है कि रोहित शर्मा मैदान पर कब वापसी कर सकते हैं। आपको याद दिला दें कि भारतीय टीम जुलाई के आखिर में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी वापसी कर सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज) himachal news: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि…
India News (इंडिया न्यूज), Pradhan Mantri Awas Yojana: छत्तीसगढ़ में "अधिक आवास-अधिक अधिकार" कार्यक्रम का…
India News (इंडिया न्यूज), Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले में तंत्र-मंत्र का डर दिखा…
Did Tirupati Balaji Take A Loan: क्या आप जानते हैं इस कलयुगी दुनिया में एक…
Story of Khooni Naga Sadhu: कब और कैसे एक व्यक्ति बनता है खूनी नागा साधु
India News (इंडिया न्यूज),Bus and Truck Collision In Bhopal: भोपाल में एक निजी कॉलेज बस…