India News(इंडिया न्यूज), Hardik Pandya Son: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और मॉडल नताशा अलग हो चुके हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर 18 जुलाई को तलाक की घोषणा कर दी थी। नताशा अपने साथ अगस्त्य को सर्बिया ले जा चुकी हैं। बता दें कि जब एयरपोर्ट पर नताशा और उनका बेटा अगस्त्य स्पॉट हुए थे तो बेटा निराश नजर आ रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे उसका अपने पापा को छोड़कर जाने का मन नहीं है। आज अगस्त्य का जन्मदिन है और इन चार सालों में ऐसा पहली बार हआ है कि हार्दिक अपने बेटे के जन्मदिन पर उनसे काफी दूर हैं और इसी दूरी को मिटाने के लिए खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी साझा की थी।

अगली तानाशाह बनने को हैं तैयार ‘Kim Jong Un’ की बेटी, मिल रही है ऐसी खुफिया ट्रेनिंग?

अगस्त्य निराश आए नजर

हार्दिक और नताशा एक दूसरे से तलाक ले चुके हैं और इसकी घोषणा उन्होंने कर दी है। इस बीच सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि अगस्त्य किसके पास रहेगा तो हम आपको बता दें कि बेटे का पालन पोषण दोनों मिलकर करेंगे और अगस्त्य को माता और पिता दोनों का ही प्यार मिलेगा। जब नताशा विदेश जा रही थी तो आप देख सकेंगे कि बेटा काफी उदास नजर आ रहा है। नेटिजेन्स कह रहे हैं कि वो अपने पिता हार्दिक पंड्या से दूर नहीं जाना चाहता लेकिन माता-पिता के बिगड़े संबंधों के बीच उसे ये सब करना पड़ रहा है।

‘हर चीज में रिकॉर्ड बनाना चाहती सरकार..’, झारखंड ट्रेन हादसे पर अखिलेश का बड़ा बयान

नहीं जाना चाहते थे विदेश

नताशा और अगस्त्य को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखा गया। इंस्टाग्राम पर पैपराज़ी अकाउंट पर दोनों के वीडियो सामने आए। वीडियो में, अगस्त्य चमकती रोशनी के कारण थोड़ा असहज लग रहा है, और अपनी माँ के साथ टर्मिनल में प्रवेश करते समय अपनी आँखें मूँद रहा है। दूसरी ओर, नताशा ने एक शांत व्यवहार दिखाया और पैपराज़ी की ओर हाथ हिलाया।