India News (इंडिया न्यूज), ICC U19 Womens T20 World Cup: 19 महिला टी-20  वर्ल्ड कप में एक और इतिहास बन गया है। लेफ्ट आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा का जादू अंडर 19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में मलेशिया के खिलाफ मैच में देखने को मिला। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और महज 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने अपनी हैट्रिक भी पूरी की। ये दोनों उपलब्धियां वैष्णवी के लिए एक नए इतिहास की पटकथा की तरह हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बाद वैष्णवी की खुशी सातवें आसमान पर थी।

ब्रॉडकास्टर से बातचीत में उन्होंने इस दमदार प्रदर्शन के पीछे का राज भी खोला। उन्होंने बताया कि वह रवींद्र जडेजा और राधा यादव को फॉलो करती हैं। उनकी तरह वह भी विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने की कोशिश करती हैं, जिसका उन्हें फायदा मिला है। जब वैष्णवी से पूछा गया कि 5 विकेटों में से उनका पसंदीदा कौन सा विकेट है, तो उन्होंने वह विकेट बताया जिस पर हैट्रिक पूरी हुई थी।

ग्वालियर के चंबल ब्लॉक का गौरव

वैष्णवी अब भारत का गौरव बन गई हैं। और, अब आईसीसी अंडर 19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि, अपने राज्य और ब्लॉक के लोगों की नजरों में उसका सम्मान उस दिन और बढ़ गया, जिस दिन उसका चयन आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में हुआ।

बेटी की सफलता पर पिता को गर्व

वैष्णवी के पिचर नरेंद्र शर्मा ने तब कहा था कि हमने उसके क्रिकेटर बनने के सफर को बहुत करीब से देखा है। मुझे गर्व है कि उसका चयन आईसीसी अंडर 19 महिला टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उम्मीद है कि टूर्नामेंट में बेटी का शानदार प्रदर्शन देखकर पिता का सीना और भी चौड़ा हुआ होगा।

KKR ने अपने ही कप्तान के साथ की गद्दारी, पंजाब में जाने के बाद छलका श्रेयस का दर्द, खोल दिए सारे राज

घरेलू स्तर पर भी हासिल की बड़ी सफलता

अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में हैट्रिक के साथ 5 विकेट लेकर वैष्णवी ने अपनी पहचान को नई उड़ान दी है। लेकिन, इससे पहले भी उन्होंने घरेलू स्तर पर काफी सफलता हासिल की है। और, इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि जगमोहन डालमिया पुरस्कार है, जो उन्हें उनके दमदार प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई ने साल 2022 में दिया था। उस साल उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।

खराब पड़ा हैंडपंप अचानक उगलने लगा आग, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने, कैसे हुई चमत्कारी घटना?