India News (इंडिया न्यूज), Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी में मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर के बीच मैच शार्दुल ठाकुर के शतक की वजह से चर्चा में है। इस बीच मुंबई का यह मैच कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ एक अजीबोगरीब घटना की वजह से भी सुर्खियों में आ गया है। मैच के दूसरे दिन मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे का कैच कन्हैया वाधवान ने लिया, जिसके बाद उन्हें आउट करार दिया गया। अगले बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर मैदान पर आए थे, लेकिन तभी थर्ड अंपायर ने बताया कि जिस गेंद पर रहाणे आउट हुए, वह नो-बॉल थी।

मुंबई की दूसरी पारी में घटी अजीब घटना

यह घटना दूसरे दिन मुंबई की दूसरी पारी के 25वें ओवर में हुई। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर ने शॉर्ट बॉल फेंकी, जिस पर अजिंक्य रहाणे धोखा खा गए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई। रहाणे आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम चले गए थे, लेकिन अंपायर अभी भी नो-बॉल चेक करने में व्यस्त थे। कुछ देर बाद थर्ड अंपायर ने बताया कि उमर नजीर का पैर सफेद लाइन से आगे निकल गया था, इसलिए रहाणे को आउट करने वाली गेंद को नो-बॉल करार दिया गया।

जब रहाणे वापस क्रीज पर आए तो ग्राउंड अंपायरों ने उन्हें बताया कि उन्होंने मुंबई के कप्तान को रुकने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने नहीं सुना। ऐसे में ठाकुर को फिर से पवेलियन भेजा गया।

‘आईसीसी वीमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर’ में भी हुई टीम इंडिया की फजीहत, बड़ी मुश्किल से सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मिली जगह

शार्दुल ठाकुर ने बचाई मुंबई की इज्जत

मुंबई की पहली पारी महज 120 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 206 रन बनाकर 86 रन की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में मुंबई ने 91 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने विपक्षी गेंदबाजों पर जवाबी हमला करते हुए जबरदस्त शतकीय पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ठाकुर 113 रन बना चुके हैं और तनुश कोटियन के साथ उनकी साझेदारी 173 रन पर पहुंच गई है। मुंबई की कुल बढ़त अब 188 रन की हो गई है।

‘यह अफसोस की बात है कि…’, ICC वारेंट जारी होने पर आगबबूला हुआ तालिबान, गुस्से में अमेरिका और इजराइल की खोल दी पोल