इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

All Rounder Ranking : आईसीसी की टेस्ट आलराउंडर रैंकिंग्स में उतार चढ़ाव जारी है। इस बार फिर भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स (ICC Test) में नंबर.1 पर पहुँच गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। लेकिन अब एक बार फिर जडेजा ने अपनी नंबर.1 पोजीशन पर कब्ज़ा कर लिया है। नंबर.1 आलराउंडर कि दौड़ में जडेजा हमेशा होल्डर के साथ मुकाबले में रहे और अब उन्होंने होल्डर को पीछे छोड़कर आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर.1 की पोजीशन को दोबारा हांसिल कर लिया है।

जडेजा ने होल्डर को पछाड़ा (Jadeja overtakes Holder)

Read More: https://indianews.in/sports/indian-premier-league-2022/

जडेजा के सबसे बड़े प्रतिबंदी वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर है, जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और आईसीसी की टेस्ट आलराउंडर्स रैंकिंग्स में लम्बे समय से नंबर.1 पर बने हुए थे। लेकिन उनका पिछला दौरा जो इंग्लैंड के साथ था उसमे उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक था, जिसके कारण उन्हें टेस्ट रैंकिंग्स में भी नुक्सान हुआ।

रोहित शर्मा को हुआ नुकसान (Rohit Sharma’s loss)

Read More: https://indianews.in/sports/tennis-news/

आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को भी नुकसान हुआ है। वहीं पाकिस्तान के बाबर आज़म को लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। बाबर आजम (Babar Azam) ने आईसिस टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी टेस्ट रैंकिंग्स में नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन अभी भी इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए है।

Read More: https://indianews.in/health/tips-to-protect-eyes/

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube