IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास का एलान कर दिया है। रायुडू ने फाइनल मैच के ठीक पहले संन्यास की घोषणा की है। बता दे गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच फाइनल मैच रविवार (28 मई) के खेला जाएगा। बल्लेबाज ने ट्वीट कर अपने संन्यास की जानकारी दी। रायुडू ने ट्वीट करते हुए अपने दोनों टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस को धन्यवाद कहा। रायुडू ने यह भी कहा कि इस बार वह अपने फैसले को नहीं बदलेंगे।
आज रात होने वाला फाइनल मैच आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा-रायुडू
चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाती रायुडू को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है। वह 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के सदस्य थे। इसके अलावा जब चेन्नई सुपरकिंग्स 2018 और 2021 में विजेता बनी थी तो वह धोनी के साथ थे।