Shoaib Malik on Sania Mirza: शादी के बाद से ही लोगों के बीच एक कपल की चर्चाएं हमेशा तेज रही है। खास बात ये है कि इस कपल को लोग इनके बीच के प्यार या रिश्ते को लेकर उतना याद नहीं करते जितना की इनके दो अलग देश को लेकर बात करते हैं। उम्मीद है आप समझ गए होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं। भारत की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तान से तालुक रखने वाले शोएब मलिक की। जब सानिया ने शरहदों की सिमा की परवाह किए बीना शोएब से शादी कि तब लोगों ने सानिया पर जम कर निशाना साधा। हालंकी आज भी कुछ लोग इस रिश्ते पर कुछ ना कुछ टिप्पणीयां करते रहते हैंं। बता दें हाल ही में इस कपल की तलाक की खबरें आ रही थी लेकिन अब शोएब मलिक के इंस्टाग्राम (Instagram) बायो ने दोनों के फैंस को चौका दिया है.
शोएब मलिक ने फैंस को किया शाॅक
शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो से फैंस को शॉक कर दिया है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है ‘एथलीट, हसबैंड टू ए सुपरवुमन @mirzasaniar, फादर टू वन ट्रू ब्लेसिंग.’ शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में सानिया मिर्जा को ‘सुपरवुमेन’ लिखा है.
‘ये मेरा और सानिया का पर्सनल मैटर है’
अपने इस बायो के अलावा शोएब मलिक ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए कहा कि ‘ये मेरा और सानिया का पर्सनल मैटर है और इस मैटर पर न तो मैं कोई जवाब दे रहा हूं और न ही मेरी वाइफ सानिया मिर्जा.’ इसके साथ शोएब मलिक ने अपने और सानिया मिर्जा के नए टॉक शो ‘द मिर्जा मलिक शो’ के टीजर को भी शेयर किया है.
सानिया ने शोएब से साल 2010 में की थी शादी
आपको बता दें कि सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने शोएब मलिक (Shoaib Malik) से साल 2010 में शादी की थी और उसके बाद से ही दोनों एक साथ खुशी-खुशी अपनी शादीशुदा जिंदगी (Marriage Life) को जी रहे हैं. हालांकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शोएब मलिक के एक दोस्त ने इस बात का खुलासा किया था कि दोनों का ऑफिशियल रूप अलग हो चुके हैं लेकिन शोएब के इंस्टाग्राम बायो ने फैंस के दिल में कई सवाल पैदा कर दिए है कि दोनों अलग हुए भी हैं या नहीं.