India News (इंडिया न्यूज),Anil Kumble 53st Birthday: भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले जिसे हम जंबो’ के नाम से भी जानते है आज वे 53 साल के हो गए है। जानकारी के लिए बता दें कि, प्रसिद्ध भारत के महान लेग स्पिनर और टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले का आज 53वां जन्मदिन हैं। जिनके नाम अनोखा रिकॉर्ड है जो कि, दुनिया में 10 विकेट लेने का कारनामा करने वाले कुंबले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे। सबसे पहले साल 1956 में इंग्लैंड के ऑफ ब्रेक गेंदबाज जिम लेकर ने ये कारनामा किया था।

जानिए कैसे रचा था इतिहास

याद दिला दें कि, महान अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फ़िरोज शाह कोटला मैदान पर दस विकेट लेने का ये कारनामा कर इतिहास रच दिया था। टेस्ट मैच की चौथी पारी में भारत ने पाकिस्तान को 420 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 101 रन स्कोर कर लिए थे और वो मजबूती के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ता नजर आ रहा था। हालांकि इसके बाद गेंदबाजी करने आए कुंबले ने पाकिस्तान की पारी कमर तोड़ दी और सभी 10 विकेट अपने नाम कर भारत को इस मैच में जीत दिलाई। उन्हें इस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

जिम लेकर ने किया था कारनामा

बता दें कि, महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ये रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे गेंदबाद बने थे सबसे पहले साल 1956 में इंग्लैंड के ऑफ ब्रेक गेंदबाज जिम लेकर ने ये कारनामा किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में जिम लेकर ने दूसरी पारी में दस विकेट अपने नाम किए थे। यहीं नहीं उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भी नौ विकेट अपने नाम किए थे। एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 19 विकेट लेने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है।

ये भी पढ़े