इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले अंतिम टेस्ट मैच पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। टीम इंडिया का एक और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले कोच रवि शास्त्री सहित 3 सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव आ चुके हैं। इस कारण गुरुवार को टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन सस्पेंड कर दिया गया है। पांचवां और अंतिम टेस्ट कल यानी 10 सितंबर से मैनचेस्टर में होना है। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। खबर के अनुसार, सभी भारतीय खिलाड़ियों को उनके होटल के कमरे में भेज दिया गया है। गुरुवार सुबह सभी खिलाड़ियों का फिर से टेस्ट किया गया है। इसके रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। बुधवार को हुए टेस्ट के बाद सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले कोच रवि शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर पॉजिटिव आ चुके हैं।