होम / IND vs SA Test Series 2021-22 भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर साउथ अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज

IND vs SA Test Series 2021-22 भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर साउथ अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज

India News Editor • LAST UPDATED : December 21, 2021, 9:30 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

IND vs SA Test Series 2021-22 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है। लेकिन सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है।

वह भारत के साउथ अफ्रीका दौरे से पहले से चोटिल चल रहे थे। और उम्मीद जताई जा रही थी कि वे पहले टेस्ट से पहले ठीक हो जाएंगे। लेकिन वे पुरी तरह चोट से उभर नहीं पाए हैं। जिसके चलते उन्हें भारत के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर होना पड़ा है।

साउथ अफ्रीका को खलेगी कमी (IND vs SA Test Series 2021-22)

नोर्किया टेस्ट मैचों में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। इन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। नोर्किया ने इस साल खेले 5 टेस्ट मैचों में 25 विकेट झटके हैं। वहीं नोर्किया ने अफ्रीका के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं और इन 12 मैचों में नोर्किया ने 47 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 120 रन देकर 8 विकेट है। इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।

दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हैं आईपीएल (IND vs SA Test Series 2021-22)

 

साउथ अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज आईपीएल में दिल्ली की तरफ खेलते हैं। और दिल्ली ने इन्हें आईपीएल 2022 के लिए 6.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। और इनका बाहर होना भारतीय टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। नोर्किया अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं।

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की 20 सदस्यीय टेस्ट टीम (IND vs SA Test Series 2021-22)

डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा, सरेल एर्वी, बी. हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, के. पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरीने, मार्को जैंसन, ग्लेंटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायेन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकल्टन, डुआने ओलिवियर।

Also Read : Foreign Teams afraid From green pitches अब विदेशी टीमें हमारे खिलाफ ग्रीन टॉप पिचें बनाने से डरती हैं : अतुल वासन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT