खेल

FIFA WORLD CUP 2022:अर्जेंटीना ने आठ साल में दूसरी बार तोड़ा नीदरलैंड का सपना, नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया

FIFA WORLD CUP 2022:कतर में फीफा विश्व कप 2022 जारी है। फ़ुटबाल के इस महाकुम्भ में आए रोजाना एक से बढ़कर एक दिग्गज टीमें एक दूसरे से भिड़ रहीं हैं। शनिवार को अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच खेले गए क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले की बात करें तो अर्जेंटीना ने इस मुकाबले को पेनल्टी शूटआउट की बदौलत जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री मार चुकी है।

अर्जेंटीना ने 8 साल बाद नीदरलैंड को किया बाहर

कतर में फुटबॉल विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया। निर्धारित मिनट में 2-2 की बराबरी के बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। एक्स्ट्रा टाइम में किसी टीम ने गोल नहीं किया और मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। वहां अर्जेंटीना ने मैच को 4-3 से जीत लिया। आठ साल पहले विश्व कप में अर्जेंटीना ने ही नीदरलैंड को बाहर किया था। तब सेमीफाइनल में लियोनल मेसी की टीम पेनल्टी शूटआउट से ही जीती थी। अर्जेंटीना ने मुकबले में नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित किया। अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होगा। कोएशिया ने ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

मेसी ने उठाया पेनल्टी का फायदा

मुकाबले की शुरुआत करते हुए सबसे पहला गोल अर्जेंटीना की तरफ से आया। अर्जेंटीना के किए यह गोल नाहुएल मोलिना ने किया, जिसमें उन्हें लियोनेल मेसी ने असिस्ट किया। मोलिना के गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने पहले हाफ ही में 1-0 की बढ़त बना ली थी। दूसरा हाफ शुरू होते ही मुकाबला काफी रोमांच भरा रहा। नीदरलैंड के डेनजेल डम्फ्रीज ने अर्जेंटीना के मार्कोस एक्यूना को बॉक्स के अंदर फाउल किया जिसकी वजह से अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली। पेनल्टी का फायदा उठाना मेसी से अच्छा कौन जानता है। उन्होंने इस पेनल्टी को गोल में तब्दील करते हुए अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 73वें मिनट में मेसी ने पेनल्टी पर गोल किया।

बाउट बेघोर्स्ट ने नीदरलैंड को दिया जीवनदान

अर्जेंटीना के दो गोल की होने के बाद एक समय को लग रहा था जैसे मुकाबला एकतरफा हो गया है। लेकिन नीदरलैंड ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले के 83वें मिनट में सर्जियो बर्गहाउस के पास पर बाउट बेघोर्स्ट ने हेडर से बॉल को गोलपोस्ट के अंदर भेजते हुए नीदरलैंड का स्कोर 2-1 कर दिया। बेघोर्स्ट के गोल के चलते नीदरलैंड की टीम और उसके फैंस को मुकाबले में बने रहने का हौंसला दिया। 90 मिनट तक स्कोर अर्जेंटीना के पक्ष में 2-1 था। रेफरी ने 10 मिनट का इंजरी टाइम दिया। इंजरी टाइम के आखिरी मिनट (90+10वें मिनट) में बाउट बेघोर्स्ट ने दूसरा गोलकर अर्जेंटीना को चौंका दिया। उन्होंने अपने इस गोल से नीदरलैंड को जीवनदान दे दिया। निर्धारित समय में 2-2 से मुकाबला बराबर रहने के बाद मैट एक्स्ट्रा टाइम में गया जहां कोई गोल नहीं हुआ। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा।

अर्जेंटीना गोलकीपर मार्टिनेज का शानदार प्रदर्शन

दांतो तले ऊँगली दबा लेने वाले इस मुकाबले में पहले ही रोमांच कम नहीं था लेकिन मुकाबले के पेनल्टी शूटआउट में पहुंचने से रोमांच और फैंस की धड़कने दोनों दोगुनी हो गईं। अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान वर्जिल वान डाइक और स्टीवन बर्गहाउस के शॉट को रोका। नीदरलैंड के लिए टिउन कूपमिएनर्स, बाउट बेघोर्स्ट और ल्यूक डी जॉन्ग ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। वहीं, अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी, लियनार्डो पेरेडेज, गोंजालो मोंटियाल और लौटारो मार्टिनेज गोल करने में सफल रहे। एंजो फर्नांडीज गेंद को गोलपोस्ट में नहीं डाल पाए

Divyanshi Singh

Recent Posts

Hindu Ekta Yatra: प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान, ‘हिंदू राष्ट्र की मांग पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए’

India News MP (इंडिया न्यूज़),Dhirendra Shastri Yatra: मध्य प्रदेश में चल रही बाबा बागेश्वर की…

2 minutes ago

सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर कसा तंज, सरकार ने दो साल की उपलब्धियों का किया उल्लेख

India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu Statement: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भाजपा…

11 minutes ago

कड़ाके की ठंड में भी गर्म रहेगा टंकी का पानी, बस सर्दी शुरू होने से पहले कर लें ये काम

Hot Water Tank: देश में सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है। सुबह-शाम ठंड पड़…

20 minutes ago

DUSU Election Result 2024: मतगणना में छठे चरण तक NSUI अध्यक्ष पद पर आगे, शाम तक परिणाम की उम्मीद

India News (इंडिया न्यूज),DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की मतगणना…

20 minutes ago