India News (इंडिया न्यूज), Arshdeep Singh: भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। जिसमें भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी सबसे अहम भूमिका निभाई। अर्शदीप ने टी20 विश्व कप के 8 मैचों में 17 विकेट लिए। अर्शदीप ने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए। अर्शदीप का उनके गृहनगर में हीरो की तरह स्वागत किया गया जहां प्रशंसकों और परिवार के सदस्यों ने उन्हें माला पहनाई, जुलूस निकाला और भांगड़ा किया।
खुली गाड़ी में सफर करते हुए अर्शदीप ने कहा कि, मैं सभी फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं, लेकिन अभी मैं सिर्फ इस पल का लुत्फ उठाना चाहता हूं। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। अर्शदीप ने आगे कहा कि मैं बहुत खुश हूं और मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचने पर अर्शदीप का स्वागत करते हुए उनके प्रशंसकों ने टीम इंडिया की जर्सी पहनी और तिरंगा लहराया। अर्शदीप जब अपने गृहनगर पहुंचे तो उनके परिवार के सदस्य भी उनके साथ थे।
Natasa ने Hardik से तलाक का किया पुष्टि? एक्टर ने कहा ‘भगवान आपकी जिंदगी से कोई परेशानी नहीं हटाएगा’
टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था। अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में फजलहक फारूकी के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वर्ल्ड कप में उन्हें सिराज के ऊपर गेंदबाजी करवाई गई थी और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था। नरेंद्र मोदी ने जब अर्शदीप सिंह से उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इसका श्रेय बुमराह को जाता है। अर्शदीप ने कहा कि बुमराह एक तरफ से बल्लेबाजों पर दबाव बनाते थे। जिसके कारण बल्लेबाज मुझ पर रन बनाने की कोशिश करते थे और अपना विकेट गंवा देते थे।
Uttar Pradesh Rain: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर, 24 घंटों में 13 लोगों की गई जान -IndiaNews
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…