India News (इंडिया न्यूज), Aryna Sabalenka beats Zheng Qinwen to win Australian Open: शनिवार (27 जनवरी) को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल का फाइनल मैच खेला गया। जहां बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होने चीन की किनवेन झेंग को मैच में 6-3, 6-2 से हराकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
सबालेंका को टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता दी गई थी। इस बीच, झेंग को 12वीं वरीयता दी गई। उन्होंने पिछले साल यह खिताब जीता था। सबालेंका ने झेंग को हराकर अपने करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
25 साल की सबालेंका 2013 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना खिताब बचाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। इससे पहले बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने 2012 और 2013 में लगातार दो खिताब जीते थे। दूसरी ओर, झेंग चीन की पहली महिला खिलाड़ी थीं। 2014 से फाइनल तक पहुंची ली ना ने 2014 में खिताब जीता था।
सबालेंका ने मैच की शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहला सेट 6-3 से जीता। दूसरे सेट में झेंग ने शुरुआत में कुछ देर तक बेहतर खेल जरूर दिखाया, लेकिन वह ज्यादा देर तक सबालेंका से मुकाबला नहीं कर सकीं। पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेलने का दबाव झेंग पर साफ दिख रहा था। वह दूसरा सेट 2-6 के अंतर से हार गईं।इस तरह सबालेंका ने उन्हें सीधे सेटों में हरा दिया।
झेंग की बात करें तो वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थीं। उन्होंने सेमीफाइनल में यूक्रेन की दयाना यास्त्रेम्स्का को हराया। यास्त्रेम्स्का क्वालीफायर थीं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम 4 में जगह बनाई। वहीं, सबालेंका को सेमीफाइनल में झेंग के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। उन्होंने अमेरिका की युवा स्टार कोको गॉफ को हराया. गौफ को चौथी वरीयता दी गई।
ये भी पढ़ें-
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…