India News (इंडिया न्यूज),Champions Trophy 2025: ICC के चेयरमैन बनते ही जय शाह ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसे पाकिस्तान लंबे समय तक याद रखेगा. दरअसल ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाना पड़ेगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
बड़ी खबर ये है कि ICC पाकिस्तान को कोई अतिरिक्त पैसा या मुआवजा नहीं देगा। पाकिस्तान बोर्ड को उम्मीद थी कि उसे हाइब्रिड मॉडल के बदले करोड़ों रुपये मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। ICC की बैठक में लिया गया ये फैसला रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC की बैठक में सबसे बड़ा फैसला ये है कि टीम इंडिया दुबई में सभी मैच खेलेगी।
अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो वो मैच भी दुबई में ही होंगे। मतलब अगर भारत-पाकिस्तान का फाइनल होता है तो मेजबान देश को दुबई में खेलने आना होगा।अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंचती है तो फाइनल मैच लाहौर में होगा।
बड़ी खबर ये भी है कि 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो में होगा। लेकिन यह सिर्फ लीग मैच के लिए है। अगर दोनों टीमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप में नॉकआउट राउंड में पहुंचती हैं तो पाकिस्तान को मैच खेलने के लिए भारत आना होगा। आईसीसी ने पीसीबी को किसी भी तरह का मुआवजा देने से इनकार कर दिया है। हालांकि आईसीसी ने उसे 2027 में आईसीसी महिला ट्रॉफी देने पर सहमति जताई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार धमकी दे रहा था कि वह किसी भी कीमत पर हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं होगा। वह बीसीसीआई से लिखित जवाब मांग रहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान क्यों नहीं आना चाहती। लेकिन अंत में नतीजा बीसीसीआई के पक्ष में रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आईसीसी की इस बैठक के बाद जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। टूर्नामेंट के शुरू होने और खत्म होने की तारीख आ गई है लेकिन अभी शेड्यूल तय नहीं हुआ है।
सीएम योगी ने दिव्यांग होमगार्डों के आश्रितों की सुनी पुकार, भर्ती पर लगी रोक हटी
India News (इंडिया न्यूज),Hybrid mode implemented for schools: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का…
India News(इंडिया न्यूज़) Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीति की नई इबारत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: दौसा की सियासत में कांग्रेस ने एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जयपुर की सियासी हवाओं में इन दिनों गर्मी तेज…
India News(इंडिया न्यूज़) Mayawati News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)…
India News(इंडिया न्यूज़) Sambhal CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी…