India News (इंडिया न्यूज़), Cricket World Cup 2023: आज यानी 28 सितम्बर को क्रिकेट विश्वकप के लिए टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख है। आईसीसी ने 28 सितम्बर को टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख के रूप में तय किया था। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपनी टीम में बदलाव किया है। आइए जानते हैं इस बदलाव के बारे में।
एश्टन एगर हुए बाहर (Cricket World Cup 2023)
आपको बता दें कि आस्ट्रेलियाई टीम के 29 वर्षीय स्पिनर, एश्टन एगर टीम से बाहर हो गए हैं। एश्टन को पिंडली के चोट के चलते टीम से बाहर होना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया को इस साल के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी टीम में बदलाव करना पड़ा। एगर ने अपने ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र हालिया वनडे मैच इस महीने की शुरुआत में ब्लोमफोंटेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। एक समय ग रहा था वह अपनी चोट से उबर जाएंगे। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया और वह टीम से बाहर हो गए।
लाबुशेन ने बनाई जगह
आपको बता दें कि एश्टन एगर की जगह मार्नस लाबुशेन ने टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका औऱ भारत के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी कर ली है। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रैविस हेड के साथ बने रहने का फैसला किया जबकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के हाथ में फ्रैक्चर है। ऐसे में ट्रेविस हेड टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा। मिचेल स्टार्क।
यह भी पढ़ें:
- अमेरिकी नागरिक ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर लहराया पाकिस्तान का झंडा, सुरक्षाकर्मियों ने किया ऐसा सुलूक
- एशियाई खेलों में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास! दूसरा GOLD MEDAL कराया अपने नाम