इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (Asia Cup 2022):
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच कल एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का पहला मुकाबला दुबई अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान की टीम की कमान मोहम्मद नबी के हाथ में है और श्री लंका की टीम की कप्तानी आलराउंडर दासुन शनाका कर रहे हैं।
इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और श्रीलंका की टीम को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। अफगानिस्तान का पहले गेंदबाज करने का निर्णय बिलकुल सही साबित हुआ और उन्होंने श्रीलंका की पूरी टीम को महज 105 रनों पर ही आलआउट कर दिया।
भानुका राजपक्षे को छोड़कर श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े के पार नहीं पहुंच पाया। जिसका नतीजा यह निकला कि अफगानिस्तान को अपने 20 ओवरों में महज 106 रनों का लक्ष्य मिला।
अफगानिस्तान की टीम की ओर से ओपनिंग करने आए हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्ला गुरबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच भी अच्छी साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर टीम के लिए 83 रन जोड़े।
इन दोनों ने पॉवरप्ले के पहले 6 ओवरों में ही अपनी टीम को जीत के नजदीक पहुंचा दिया। उसके बाद लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने श्रीलंका की टीम को पहला विकेट दिलाया और दोनों बल्लेबाजों के बीच चल रही ताबड़तोड़ साझेदारी को तोड़ा।
वनिंदु हसरंगा ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ (40) को क्लीन बोल्ड कर दिया। उनके बाद इब्राहिम जादरान भी महज 15 रन बनाकर रन आउट हो गए। नजीबुल्लाह जादरान और रहज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम को जीत दिलाई।
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी
दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना
ये भी पढ़े : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम हुए एशिया कप से बाहर, हसन अली टीम में शामिल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के…
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…