इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (Asia Cup 2022):
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का दूसरा मुकाबला कल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह हराया था। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का मैच था।
लेकिन यहां भारत के पास उस पिछली हार का बदला लेने का मौका था और भारत ने किया भी ऐसा ही। भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर उस पिछली हार का बदला ले लिया। इस मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरू से ही संघर्ष करने लगी और मैच में अपने पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवरों में महज 147 रनों पर ही ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया और अपने एशिया कप 2022 अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में ही बड़ा झटका दे दिया। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पवेलियन वापिस भेज दिया।
इससे पाकिस्तान की टीम पूरे मैच में उबर नहीं पाई और नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोती रही। जिसका परिणाम यह निकला कि पाकिस्तान की टीम महज 147 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसमें भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट हांसिल किये वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उपकप्तान केएल राहुल बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और पवेलियन वापिस लौट गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारत की पारी को संभाला और दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई।
लेकिन इसके बाद यें दोनों बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए जडेजा ने पारी का संभाला और सूर्यकुमार यादव के साथ 36 रन की साझेदारी की। इसके बाद सूर्या भी अपनी विकेट गवां बैठे। इसके बाद हार्दिक और
जडेजा के बीच 52 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लेकिन जडेजा पारी के आखिरी ओवर भी 35 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन हार्दिक ने छक्का जड़कर भारत को इस मैच में जीत दिला दी। हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शहनवाज दहानी
ये भी पढ़े : कैडेट विश्व चैंपियनशिप में भारत की जूडो खिलाड़ी लिंथोई चनंबम ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Reason of Alcohol Served Only In Glass Glasses: कांच के गिलास में शराब पीने का…
India News (इंडिया न्यूज), Sadhvi Prachi Statement: राजस्थान के जैसलमेर के एक कार्यक्रम मेंकथावाचक साध्वी…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार सुबह…
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Dance: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक डांस…
India News (इंडिया न्यूज),CM Meets MPPSC Candidates: इंदौर में एमपीपीएससी अभ्यर्थियों के 70 घंटे तक…
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…