इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (Asia Cup 2022):
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) शुरू होने में अब सिर्फ चार दिन बाकी रह गए हैं। सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में चोट के चलते पाकिस्तान टीम से बहार हुए शाहीन शाह अफरीदी की जगह टीम में मोहम्मद हसनैन को शामिल किया गया है।
22 साल के हसनैन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने दो महीने पहले ही मैदान पर वापसी की है। बॉलिंग एक्शन सही नहीं होने के कारण वह पिछले कुछ महीने क्रिकेट से दूर थे। बॉलिंग एक्शन में बदलाव बदलने के बाद ही उन्हें क्रिकेट खेलने की इजाजत मिली।
इसी साल फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के एक मुकाबले के दौरान हसनैन का बॉलिंग एक्शन गलत पाया गया था। मुकाबले के बाद हुई जांच में भी उनका एक्शन गलत था। जिसके बाद ICC ने कार्रवाई करते हुए हसनैन के क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी थी।
क्रिकेट खेलने से बैन लगने के बाद हसनैन ने अपने बॉलिंग एक्शन में सुधार किया और मैदान पर वापसी की। अभी वह इंग्लैंड में चल रहे ‘दी हंड्रेड’ टूर्नामेंट में ओवल इंविंसिबल की तरफ से खेल रहे हैं। वह सीधे यूएई में पाक टीम के साथ जुड़ेंगे।
बात करें हसनैन के टी20 अंतर्राष्ट्रीय अनुभव की तो उन्होंने अभी तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 30.70 की बॉलिंग औसत और 7.90 की इकोनॉमी रेट के साथ 17 विकेट चटकाए हैं। आखिरी बार दिसंबर 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।
वहीं, शाहीन अफरीदी को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी। इस चोट के बाद से ही वह मैदान से बाहर हैं। चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाने के कारण उन्हें एशिया कप की स्क्वाड से बाहर होना पड़ा। वह आने वाले 4-6 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे।
इस बार एशिया कप का आगाज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 27 अगस्त से होने जा रहा है। एशिया कप के 15वें संस्करण की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी, लेकिन देश में चल रहे आर्थिक संकट को देखते हुए बोर्ड ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। जिसके बाद यूएई में इसका आयोजन किया जा रहा है।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा। वहीं, भारत अपने अभियान का आगाज 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करेगा। अभी तक 14 बार आयोजित एशिया कप में भारत ने 7 बार, श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है। जबकि भारत 3 बार, श्रीलंका 6 बार, पाकिस्तान 2 बार और बांग्लादेश 3 बार उप – विजेता रहा है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन
ये भी पढ़े : एशिया कप 2022 के लिए 5 टीमों ने किया अपनी-अपनी स्कवॉड का ऐलान, जानिये किस टीम में किस खिलाड़ी को मिला है मौका
ये भी पढ़े : श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा चोट के कारण एशिया कप से बाहर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…
India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…