इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (Asia Cup 2022):
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सुपर 4 स्टेज का दूसरा मुकाबला कल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतक और मोहम्मद नवाज के कैमियो ने रविवार को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत दिलाई।
प्रशंसकों के लिए क्रिकेट का यह एक रोमांचक दिन था। हर क्रिकेट फैन ऐसे ही रोमांचक मुकाबले देखना चाहता है। भारत और पाकिस्तान के बीच इस एशिया कप में 2 मैच हुए हैं और दोनों ही मैच काफी रोमांचक हुए हैं। पहले मैच में भारत ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान को हराया था और
अब दूसरे मैच में पाकिस्तान ने भी भारत को आखिरी ओवर में ही शिकस्त दी। हालांकि इस मैच में भारत की गेंदबाजी और फील्डिंग ने काफी साधारण प्रदर्शन किया। खराब फील्डिंग की वजह से भारत ने कईं मौके गवाएं। जिसका नतीजा यह निकला कि भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही और उसके सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धोया। पावरप्ले के 6 ओवरों में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे। हालांकि पॉवरप्ले खत्म होने के बाद भारत लगातार अंतराल पर अपने विकेट खोने लगा।
लेकिन दूसरे छोर पर विराट कोहली डटे रहे और भारत के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। दूसरे छोर पर गिरती विकेटों के बीच विराट ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना 32वां अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली ने छक्का जड़कर 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह इस चल रहे एशिया कप में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था। विराट कोहली और दीपक हुड्डा के बीच 37 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 181 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 44 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली।
182 रनों का पीछा करते हुए, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम को एक ठोस शुरुआत देने की कोशिश की। लेकिन बाबर एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। रवि बिश्नोई ने बाबर आजम को 10 गेंदों पर 14 रन पर वापस भेज दिया।
बाबर के आउट होने के बाद रिजवान ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को तेजी से लक्ष्य की तरफ ले जाना शुरू किया। इसके बाद नौवें ओवर युजवेंद्र चहल ने फखर जमान को 18 गेंदों में 15 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया जमान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद नवाज ने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना शुरू कर दिया।
दूसरी तरफ रिजवान धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 73 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर ने भारत की मैच में वापसी कराई और नवाज को पवेलियन वापिस भेज दिया।
नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन की शानदार पारी खेली। वहीं रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की पारी खेली। अंत में आसिफ अली ने पाकिस्तान की पारी को अच्छा अंजाम दिया और पाकिस्तान ने इस मैच को आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर जीत लिया।
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह
ये भी पढ़े : बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…