इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (Asia Cup 2022):
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का छटा मुकाबला आज पाकिस्तान और हांगकांग के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। क्योंकि जो भी टीम आज का मैच हारती है, वह एशिया कप 2022 से बाहर हो जाएगी।
दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला भारत से हारकर आ रही हैं। 28 अगस्त को भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं 31 अगस्त को भारत ने हांगकांग को 40 रन से हराया था। लगातार 2 जीत के साथ भारत की टीम ग्रुप-ए से सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
अब आज के मुकाबले में पाकिस्तान और हांगकांग में से जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने वाली ग्रुप-ए की दूसरी टीम बन जाएगी। हालांकि आज के मुकाबले में जीतने के ज्यादा चांस पाकिस्तान की टीम के ही हैं। लेकिन हांगकांग की टीम पाकिस्तान को कड़ी टक्कर जरूर देना चाहेगी।
अगर आज के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करती है, तो वह सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इसी के साथ भारत का 4 सितम्बर को पाकिस्तान से एक और मुकाबला देखने को मिल सकता है। फैंस को यही उम्मीद है कि पाकिस्तान आज का मुकाबला जीतकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करे, ताकि भारत और पाकिस्तान के बीच एक और महा-मुकाबला देखने को मिल सके।
लेकिन अगर आज हांगकांग की टीम जीत दर्ज कर लेती है, तो पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाएगी। हालांकि इसके आसार बहुत कम ही नजर आ रहे हैं। मैच की बात करें तो, इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह/मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला
ये भी पढ़े : हांगकांग की 17 सदस्यों की टीम में 16 खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान के
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…