इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (Asia Cup 2022):
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज आज से होने जा रहा है। एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह मैच दुबई इंटनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत अच्छे ढंग से करना चाहेंगी। दोनों ही टीमों ने पिछले कुछ समय से अच्छा खेल दिखाया है। इसलिए फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। पिछले कुछ समय से श्रीलंका में अच्छी स्थिति ना होने के बावजूद उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को भी ड्रॉ कराया है। इसलिए श्रीलंका की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम भी काफी शानदार है। उनकी टीम में भी टी-20 के कुछ शानदार खिलाड़ी हैं। जिनमें से सबसे बड़ा नाम है राशिद खान।
श्रीलंका को इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो उन्हें राशिद खान से निपटना होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निस्सांका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नजीबुल्लाह ज़दरान, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, करीम जनत, नूर अहमद
ये भी पढ़े : एशिया कप में पाकिस्तान पर भारी पड़े हैं विराट और रोहित
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube