इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (Asia Cup 2022):
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का 5वां मुकाबला आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले यें दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से हार कर यहां पहुंची हैं।
इसलिए यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो मैच है। आज हारने वाली टीम का एशिया कप 2022 का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा और जीतने वाली टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेगी। इसलिए दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगी।
फैंस को उम्मीद है कि उन्हें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में शिकस्तर दी थी। वहीं बांग्लादेश को अफगानिस्तान ने 8 विकेट से मात दी थी। लगातार 2 जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ग्रुप- बी से सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है
और आज जीतने वाली टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने वाली ग्रुप-बी की दूसरी टीम होगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11
मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
ये भी पढ़े : हांगकांग की 17 सदस्यों की टीम में 16 खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान के
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube