India News(इंडिया न्यूज़),Asia Cup 2023:  एशिया कप (Asia Cup 2023) के 16वें सिजन का का आगाज आज यानी ( 30 अगस्त ) से हो गया है। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। जिसके तहत मैच का आयोजन दो देश पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे हैं।

6 टीमों को दो ग्रूप में किया गया है विभाजित

एशिया कप के 16वें सेस्करण में कुल 13 मैच 6 देशों के बीच खेले जाएंगे। एशिया कप के इस संस्करण में 6 टीमों को दो ग्रूप में बंटा गया है। पहले ग्रूप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं। वहीं दूसरे ग्रूप में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान है।

17 सितंबर खेला जाएगा फाइनल

पहले स्टेज में ग्रूप की टीमें एक दूसरे से मैच खेलेगी। जिसके बाद दोनों ग्रूप की टॉप में रहनी वाली 4 टीमें सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेगी। सुपर 4 में टॉप पर रहने वाली 4 टीमें फिर एक दूसरे से मैच खेलेगी। सुपर 4 में हर टीम का दूसरी टीम से मैच होगा।जिसके बाद टॉप 2 टीमें 17 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में मुकाबला करेगी।

भारत में यहां देंखे लाइव मैच

लाइव टेलीकास्ट टीवी- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

•ऑन लाइन स्ट्रीमिंग- डिज्नी प्लस हॉटस्टार ( मोबाइल पर फ्री)

एशिया कप टीमें इस प्रकार हैं-


एशिया कप के लिए भारतीय टीम  रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराज, मोहम्मद शमी। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा


एशिया कप के लिए नेपाल की टीम : रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद


एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद , सुलेमान सफ़ी, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी


एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम, तंजीम हसन साकिब


एशिया कप के लिए पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील

♦ कब और कहां होगा मैच-

  • 31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
  • 2 सितंबर: पाकिस्तान Vs  भारत, कैंडी, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
  • 3 सितंबर: बांग्लादेश Vs अफगानिस्तान, लाहौर, पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे
  • 4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
  • 5 सितंबर: श्रीलंका Vs अफगानिस्तान, लाहौर, पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे

♦ सुपर-4

  • 6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर, पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे
  • 9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
  • 10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
  • 12 सितंबर: ए2 Vs  बी1, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
  • 14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
  • 15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे

17 सितंबर: फाइनल (सुपर फ़ोर्स 1 Vs सुपर फ़ोर्स 2), कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे

यह भी पढ़ें-Cricket News: कुलदीप यादव वर्ल्ड कप में साबित हो सकते हैं भारत के ट्रम्प कार्ड