खेल

Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने नेपाल को दिया 343 रन का बड़ा लक्ष्य, बाबर और इफ्तिकार ने खेली शतकीय पारी

India News(इंडिया न्यूज़), Pakistan vs Nepal: एशिया कप 2023 का आगाज आज यानी 30 अगस्त से हो गया है। एशिया कप के 16वें संस्करण के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया था। एशिया कप-2023 का पहला मुकाबला मुल्तान के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाया। अब नेपाल को जीत के लिए 343 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला है। नेपाल किसी भी फार्मेट में पाकिस्तान से पहली बार खेल रही है। दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है।

इफ्तिखार और बाबर ने खेली शतकीय पारी 

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुवात कुछ खास नहीं थी। पाकिस्तान के दोनों ओपनर 25 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए थें। पाकिस्तान का पहला विकेट 21 रन के स्कोर पर फखर जमान का गिरा। फखर 14 रन के स्कोर पर अपना विकेट करण केसी के बॉल पर खो दिया। करण केसी ने छठे ओवर की तीसरी बॉल पर केसी ने विकेटकीपर आसिफ शेख के हाथों कैच कराया। वहीं इमाम-उल-हक 5 रन के स्कोर पर रन आउट का शिकार हो गए। इमाम 7वें ओवर की पहली बॉल को मिडऑफ की ओर खेलकर सिंगल लेना चाहते थे, रोहित ने अपनी दाईं ओर दौड़कर बॉल उठाई और नॉन स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो मारा, तब इमाम क्रीज से बाहर थे। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 86 रन की साझेदारी हुई।

रिजवान 44 रन बनाकर 24वें ओवर की चौथी बॉल पर एक रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गए। रिजवान के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सलमान अली आगा कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन बानकर 28वें ओवर की 5वीं बॉल पर संदीप लामिछाने के गेंद पर अपना विकेट खो दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे इफ्तिखार अहमद ने कप्तान बाबर आजम का साथ निभाया। इस दौरान बाबर आजम ने 151 रन की शानदार पारी खेली। बाबार आजम का यह वनडे में 19 शतक है। बाबर आजम ने बाबर ने अपनी पारी में 131 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और 4 छक्के जमाए। वहीं इफ्तिखार ने अपने करियर का पहला शतक लगाया। इफ्तिखार ने अपने पारी में इफ्तिखार ने 71 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के जमाए।

हाशिम अमला का के इस रिकाॅर्ड को तोड़ा
बाबर सबसे तेज 19 शतक जमाने वाले बैटर बने। बाबर ने 102 पारियों में इतने शतक जमाए हैं। उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 104 पारियों में 19 शतक जमाए थे।

बाबर आजम और इफ्तिखार ने इस रिकार्ड को किया अपने नाम

कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार ने 214 रनों की पार्टनरशिप हुई। जो की वनडे में पाकिस्तान के लिए चौथे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। 

  • 214 – बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद बनाम (मुल्तान, 2023)
  • 206 – मोहम्मद यूसुफ और शोएब मलिक बनाम भारत (2009)
  • 198* – मिस्बाह-उल-हक और कामरान अकमल बनाम ऑस्ट्रेलिया, (अबू धाबी, 2009)
  • 176 – यूनिस खान और उमर अकमल बनाम एसएल (कोलंबो, 2009)
  • 172 – सलीम मलिक और बासिल अली बनाम वेस्टइंडीज ( शारजाह, 1993)

एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी में तीसरे स्थान पर

  • 224 – मोहम्मद हफीज, नासिर जमशेद (पाकिस्तान) बनाम भारत (मीरपुर, 2012)
  • 223 –शोएब मलिक, यूनिस खान (PAK) बनाम हांगकांग (कोलंबो, 2004)
  • 214 – बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद (PAK) बनाम नेपाल (मुल्तान, 2003)
  • 213 – विराट कोहली, एएम रहाणे (IND) बनाम BAN (फतुल्लाह, 2014 )
  • 210 – शिखर धवन, रोहित शर्मा (IND) बनाम PAK (दुबई, 2018)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, आरिफ शेख,सोमपाल कामी दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी और गुलशन झा।

यह भी पढ़ें-Asia Cup 2023: आज से एशिया कप का आगाज, जानें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

Divyanshi Singh

Recent Posts

US Election के पहले परिणाम में ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला हुआ टाई, जानिए अमेरिका के छोटे से शहर में किसको कितना वोट मिला?

US Election 2024 Result: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद…

48 mins ago

US Election के बीच ट्रंप को किस चीज पर नहीं है भरोसा? कर डाली इसकी वकालत, सुनकर पूरा अमेरिका हो गया सन्न!

US Presidential Election 2024: ट्रम्प ने वोटिंग मशीनों के उपयोग की आलोचना की। इसके अलावा…

1 hour ago

‘यह चुनाव करीबी…’, फ्लोरिडा में वोट डालने के बाद ट्रंप ने ये क्या कह दिया? अमेरिका में आने वाला है भूचाल!

US Presidential Election 2024: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच…

2 hours ago