Asia cup 2023 controversy: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच गतिरोध जारी है। इस संबंध में बीते शनिवार को पीसीबी चीफ नजम सेठी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बहरीन में आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में पीसीबी चीफ, बीसीसीआई के सचिव व एसीसी के अध्यक्ष जय शाह सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हुए, जिसमें एशिया कप 2023 के मेजबानी को लेकर चर्चा हुई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह, जो एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं, वह अपने रुख पर अडिग रहे और उन्होंने भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे से इनकार कर दिया है।
पीसीबी चीफ बोले- गंभीर होगा इसका परिणाम
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद झल्लाया पाकिस्तान ने एक बार फिर से अगले साल भारत में आयोजित हो रही आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। बता दें इससे पहले पूर्व पीसीबी चीफ रमिज़ राजा ने अक्टूबर में इससे बहिष्कार करने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं, यह भी बताया गया है कि नजम सेठी और जय शाह के बीच चर्चा गर्म हो गई और पीसीबी अध्यक्ष ने बीसीसीआई को चेतावनी दी कि उनके फैसले के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान ट्रैवल नहीं करेगी भारतीय टीम
दरअसल, एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होना था, लेकिन बीते साल अक्टूबर महीने में बीसीसीआई की वार्षिक बैठक में ये फैसला किया गया है कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान ट्रैवल नहीं करेगी। इस फैसले के बाद तत्कालीन पीसीबी प्रमुख ने रमिज़ राजा ने आपत्ति जताई थी।
ऐसा ही विवाद 2018 में आया था सामने
उल्लेखनीय है कि साल 2018 के एशिया कप के दौरान कुछ ऐसा ही विवाद समाने आया था, जब भारत को एशिया कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन पाकिस्तान ने भारत की यात्रा करने से इनकार कर दिया और टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया। इस बार भी टुर्नामेंट यूएई में खेले जाने की संभवना जताई जा रही है।