India News (इंडिया न्यूज़),Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 इस बार रोमांच से पूरी तरह से भरा पड़ा है। जहां एशिया कप का सबसे खास मैच माने जाने वाला भारत और पाकिस्तान के बीच 2 तारीख हुआ जो कि, बारिश में धुल गया जिससे दोनो तरफ के क्रिकेट प्रमियों का मन रुठ सा गया था। जहांसोमवार को हुए भारत और नेपाल के बीच मैच में भारत ने नेपाल को जबरदस्त मात देते हुए सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर ली। जिसके चलते अब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच आने वाले 10 सितंबर को मैच होना तय हो गया है। वहीं इस खबर के सामने आते हीं दोनों तरफ के क्रिकेट प्रेमियों के मन में उल्लास की लहर दौर गई है।
जानिए क्या कह रही है अंक तालीका
ग्रुप-ए से पाकिस्तान ने पहले स्थान पर और भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर फोर के लिए क्वालिफाई किया। ग्रुप-बी में अभी श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान तीनों के सुपर फोर में पहुंचने के रास्ते खुले हुए हैं। सुपर फोर राउंड की शुरुआत छह सितंबर से होगी। सुपर फोर में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर 10 सितंबर को भिड़ेंगे। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम सुपर फोर का दूसरा मैच 12 सितंबर को और तीसरा मैच 15 सितंबर को खेलेगी। यह दोनों मुकाबले भी कोलंबो में ही खेले जाएंगे।
नेपाल पर भारत की जीत
जानकारी के लिए बता दें कि, भारत और नेपाल के बीच हुए मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में भारत ने 20.1 ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल की। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 74 रन और शुभमन गिल 67 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर फोर में पहुंच गई है। वहीं, नेपाल की टीम एशिया कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।
(Asia Cup 2023)
ग्रुप-ए
टीम मैच जीत हार बेनतीजा नेट रन रेट
पाकिस्तान 3 1 0 1 +0.951
भारत 3 1 0 1 +0.373 नेपाल 3 2 0 -1.780
ग्रुप-बी का हाल
टीम मैच जीत हार बेनतीजा नेट रन रेट
श्रीलंका 1 1 0 0 +4.760
बांग्लादेश 2 1 1 0 +2.689
अफगानिस्तान 1 0 1 0 -3.629
ये भी पढ़े
- Asia Cup 2023: नेपाल को 10 विकेट से हरा सुपर-फोर में पहुंचा भारत, कप्तान रोहित और गिल दोनों ने जड़े अर्धशतक
- सड़क पर उतरे वकीलों का प्रदर्शन, तीन दिन न्यायिक कार्य से विरत रहकर जताया आक्रोश