India News (इंडिया न्यूज़),Asia cup 2023 India vs Pakistan live cricket score, Updates: भारत और पाकिस्तान आज एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में आमने सामने है। भारत एशिया कप के 16वें सिजन का पहला मुकाबला खेल रही है। वहीं पाकिस्तान इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेल रही है। इस महामुकाबले में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। बता दें इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। खास बात ये है कि वनडे में भारत-पाकिस्तान की टीमें 4 साल बाद एक दूसरे का सामना करने जा रही है। इससे पहले दोनों टीमें 2019 वनडे विश्व कप में आमने-सामने दिखी थीं। बता दें भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं प्लेइंग इलेवन में शमी टीम से बाहर हो गए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

यह भी पढ़ें-India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में बारीश डाल सकती है दखल, जानें मौसम का क्या रहेगा मिजाज?