India News(इंडिया न्यूज),Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर-4 राउंड के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से जबरदस्त मात देते हुए मैच अपने नाम कर लिया। जानकारी लिए बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य था। जिसके बाद पाकिस्तानी टीम ओपनर इमाम उल हक और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी की मदद से 39.3 ओवर में 3 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि, इमाम उल हक ने 84 गेंदों पर 78 रन बनाए। जबकि मोहम्मद रिजवान ने 79 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुवात बेहद खाराब रही। शुन्य के स्कोर पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा। मेहदी हसन मिराज को नसीम शाह ने दूसरे ओवर के पहले गेंद पर फखर जमान के हांथो कैच कराया। पाकिस्तान का दूसरा विकेट पांचवे ओवर में गिरा। पाचवें ओवर के पांचवी बॉल पर शाहीन शाह अफरीदी ने लिटन दास को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथो कैच कराया। लिटन दास 16 रन के स्कोर पर अपना विकेट खो दिए। इसके बाद आठवें ओवर में मोहम्मद नईम 20 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं 10वें ओवर में तौहीद हृदॉय सिर्फ 2 रन बनाकर हारिस रऊफ के तेज रफतार का शिकार हो गए। हारिस रऊफ ने तौहीद हृदॉय को बोल्ड किया था।
इसके बाद मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की पारी को संभाली और पांचवे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। शाकिब अल हसन ने 57 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आएं शमीम हुसैन कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 64 रन बनाए।
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं नसीम शाह ने तीन विकेट अपने नाम किए। शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदॉय, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…