India News(इंडिया न्यूज), Asia Cup 2023: वनडे एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मुकाबलें मे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा में 194 रन बनाकर टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में वह खाता तक नहीं खोल पाए। इस मुकाबलें मे वह अगर 60 रन बना लेते तो, इस साल एशिया कप में अभी तक के टॉप स्कोरर कुसल मेंडिस को पछे छोड़कर टॉप पर आ सकते थे।
रोहित के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड
लेकिन बांग्लादेश के लिए वनडे डेब्यू कर रहे तंजीम शाकिब ने रोहित को खाता भी नहीं खोलने दिया और पहले ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ डक पर आउट होने के बाद रोहित के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया। वनडे एशिया कप के इतिहास में रोहित शर्मा का यह तीसरा डक था। इस डक के साथ वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले संयुक्त खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले चार खिलाड़ी जिसमें दो बांग्लादेश और एक-एक पाकिस्तान व श्रीलंका के शामिल हैं।
15 बार बिना खाता खोले हुए आउट
वहीं वनडे क्रिकेट में वह कुल 15 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन रहा है। नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने लगातार तीन अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट पर 265 रन बनाए थे। शुरुआत में टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाई और उन्होंने 28 पर तीन और 59 पर चार विकेट गंवा दिए थे।
भारतीय टीम की जवाब में शुरुआत रही खराब
उसके बाद शाकिब अल हसन ने 80, तो वहीं तौहीद ह्रदोय की 54 रनों की पारी ने बांग्लादेश टीम की डोर को संभाल लिया। अंत में नसुम अहमद की 44 रनों की शानदार पारी से बांग्लादेश टीम का स्कोर 265 तक पहुंचा। भारतीय टीम की जवाब में शुरुआत खराब रही और बांग्लादेश के तंजीम इस्लाम ने रोहित शर्मा को डक और तिलक वर्मा को 5 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया था।
Read more: पीएम मोदी कल करेंगे विश्वकर्मा योजना की शुरुआत, जानिए किस-किस को मिलेगा फायदा?