India News (इंडिया न्यूज़), Asia Cup 2024: श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। श्रीलंका का टीम ने पहली बार महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच रंगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में श्रीलंकाई टीम ने बाजी मार ली। श्रीलंका भारत और बांग्लादेश के बाद एशिया कप जीतने वाली तीसरी महिला टीम बन गई है।
एशिया कप के फाइनल में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। भारत की शुरुवात कुछ खास नहीं रही सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा सिर्फ 16 रन ही बना सकीं। हालांकि स्मृति मंधाना ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 47 गेंदों पर 60 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके देखने को मिले। वहीं ऋचा घोष की ओर से दमदार खेल देखने को मिला। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 16 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
166 रनों के जवाब में श्रीलंका की बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। इस लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 7 रन पर गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद उनका दूसरा विकेट 94 रन पर गिरा। श्रीलंका की ओर से एक बार फिर चमारी अटापट्टू ने दमदार पारी खेली। चमारी अटापट्टू ने 43 गेंदों पर 61 रन बनाए। जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा हर्षिता समरविक्रमा ने शानदार बल्लेबाजी की। हर्षिता ने भी अर्धशतक लगाया, उन्होंने 51 गेंदों पर 69 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
आपको बता दें, महिला एशिया कप का यह 9वां संस्करण था। टीम इंडिया ने हर बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला है। इससे पहले उसने 8 में से 7 बार एशिया कप का खिताब जीता था। उसे सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा था। 2018 में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को फाइनल में हराया था। इसके बाद यह दूसरा मौका है जब टीम इंडिया एशिया कप का खिताब जीतने से चूक गई है।
Delhi-NCR Rain: आंधी तूफान के साथ तेज बारिश, तेज धूप से मिली राहत
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…