India News (इंडिया न्यूज़), Asia Cup India vs Sri Lanka 2023 Live: एशिया कप के 16वें संस्करण के सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में आज भारत और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। शार्दुल ठाकूर की जगह अक्षर पटेल को मौका मिला है। वहीं श्रीलंका की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे श्रेयस
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने अपडेट जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। वह हाल ही में सर्जरी कराने के बाद फिट होकर टीम में लौटे थे। मार्च में उनकी कमर में चोट लगी थी। हालांकि, अब एक बार फिर उनकी यह समस्या सामने आ रही है। बीसीसीआई ने हेल्थ अपडेट जारी करते हुए लिखा- श्रेयस अय्यर बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वह पीठ की ऐंठन से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और वह आज श्रीलंका के खिलाफ भारत के सुपर-4 मैच के लिए टीम के साथ स्टेडियम नहीं गए हैं। श्रेयस को नेपाल के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त डाइव लगाने के दौरान चोट लगी थी।
बारिश एक बार डाल सकती है मुकाबले में खलल
कोलंबो में मंगलवार को बारिश की 84 फीसदी आशंका है। तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दसून शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना।
यह भी पढ़े-
- Asia Cup 2023: एशिया कप के दौरान हुआ हादसा, पाकिस्तानी बल्लेबाज के चेहरे पर लगी गेंद, चेहरे से निकला खून
- Ind vs Pak: के एल राहुल और विराट कोहली के 233 रन की साझेदारी ने कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम, जानें