होम / Asian Champions Trophy 2023: मलयेशिया ने जापान को 3-1 हराया

Asian Champions Trophy 2023: मलयेशिया ने जापान को 3-1 हराया

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : August 7, 2023, 10:41 pm IST
HTML tutorial
Asian Champions Trophy 2023: मलयेशिया ने जापान को 3-1 हराया

India News (इंडिया न्यूज़),  Asian Champions Trophy 2023: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में मलयेशिया ने सोमवार (7 जुलाई) को जापान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को कायम रखा है। मुकाबले में मलयेशिया ने जापान को 3-1 से हराया। इसके पहले वाले मुकाबले में मलयेशिया को भारत से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। जापान के खिलाफ मलयेशिया के लिए नजमी जैजलान ने 13वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। वहीं अशरन हैमसनी ने 37वें मिनट में गोल किया। शेलो सिल्वेरियस 58वें मिनट में गोल किया। जापान की टीम ने कई मौके गवांए लेकिन 59वें मिनट में निवा ताकुमा एक गोल करने में सफल रहे।

 

मलयेशिया के पास नौ अंक

मलयेशिया के खाते में अब तीन जीत और एक हार के साथ नौ अंक हैं। मलयेशिया ने पहले क्वार्टर में ही सफलता हासिल कर ली थी जब जैजलान ने पेनाल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फि्लक से गोल किया था। गेंद पहले रशर की पिंडली से टकराकर नेट में गई थी लेकिन रेफरल के बाद गोल दिया गया।

मौके को गोल में नहीं बदल पाई जापान

पाकिस्तान को 3-3 से बराबरी पर रोकने वाली जापान की टीम को बराबरी करने के कई मौके मिले लेकिन फिनिशींग बेहतर नहीं रही। कई पेनाल्टी कॉर्नर भी गंवाए। उसके बाद मलयेशिया ने अपनी बढ़त दोगुनी कर दी जब फितरी सारी के पास पर हैमसानी ने गोल कर दिया। अंतिम क्षणों में सिल्वेरियस ने सर्किल में आपधापी के बीच गोलकीपर को चकमा देकर गोल कर दिया। तत्क्षण जापान के ताकुमा ने गोल किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

दोनों टीमों की लाइनअप-

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

HTML tutorial
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT