India News (इंडिया न्यूज़), Asian Champions Trophy 2023: हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सातवें संस्करण का आयोजन 3 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा। हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने अभियान का आगाज पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के ख़िलाफ़ गुरुवार (3 अगस्त) को करेगी। वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच दक्षिण कोरिया बनाम जापान का होगा जो 3 अगस्त को ही शाम 4 बजे खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सारे मुकाबले रात 8.30 बजे से शुरु होंगे। इस टूर्नामेंट में एशिया की छह शीर्ष टीमें भाग लेंगी।

भारत टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम

दुनिया की चौथे नंबर की टीम भारत टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है। जबकि 25वें स्थान पर मौजूद चीन सबसे निचले पायदान यानी छठे स्थान पर काबिज़ है। चीन के ख़िलाफ़ अपना मुक़ाबला खेलने के बाद भारतीय टीम अगले दिन दुनिया में 19वें नंबर की टीम जापान से भिड़ेगी। इसके बाद भारत विश्व में 10वें नंबर पर मौजूद मलेशिया और 9वें नंबर की टीम कोरिया के ख़िलाफ़ अपने मैच खेलेगी।

9 अगस्त को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

वहीं भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी मैच 9 अगस्त को खेला जाएगा। भारत और दुनिया की 16वें नंबर की टीम पाकिस्तान एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में तीन-तीन ख़िताब के साथ संयुक्त रूप से सबसे सफल टीमें हैं।

12 अगस्त को खेला जाएगा फाइनल मैच

सिंगल-लेग राउंड-रॉबिन लीग स्टेज के आख़िरी में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का फाइनल 12 अगस्त को खेला जाएगा।

पिछली बार कोरिया ने जीता था खिताब

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी आख़िरी बार 2021 में बांग्लादेश के ढाका में आयोजित की गई थी। जहां दक्षिण कोरिया ने फाइनल में जापान को पेनल्टी के ज़रिए हराकर अपना पहला ख़िताब जीता था। जबकि कांस्य पदक के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से शिकस्त दी थी।

ये 6 टीमें लेंगी हिस्सा

  1. भारत
  2. दक्षिण कोरिया
  3. जापान,
  4. मलेशिया
  5. चीन
  6. पाकिस्तान की टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी

यहां देख सकते हैं लाइव मैच

  • लाइव स्ट्रीमिंग- फैनकोड वेबसाइट, फैनकोड ऐप
  • लाइव प्रसारण –स्टार स्पोर्ट्स

टूर्नामेंट में भारत का शेड्यूल

  • 3 अगस्त – भारत बनाम चीन
  • 4 अगस्त- भारत बनाम जापान
  • 6 अगस्त- भारत बनाम मलेशिया
  • 7 अगस्त- भारत बनाम दक्षिण कोरिया
  • 9 अगस्त- भारत बनाम पाकिस्तान
  • 11 अगस्त- पांचवें स्थान के लिए प्ले-ऑफ़
  • 11 अगस्त- सेमीफ़ाइनल 1
  • 11 अगस्त- सेमीफ़ाइनल 2
  • 12 अगस्त- तीसरे स्थान के लिए प्ले-ऑफ़
  • 12 अगस्त- फ़ाइनल

यह भी पढ़ें-IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया, मैच के हीरो बने शुभमन गिल